रीट परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : वर्मा

जिले में परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित के निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिले में रीट परीक्षा-2021 के सफल क्रियान्वयन हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर सभी उपखण्ड अधिकारियों को परीक्षा आयोजन में सजगता एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।

जिला कलक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रीट परीक्षा-2021 की समुचित व्यवस्थाओं की वीसी के जरिये आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों से कहा है कि रीट परीक्षा आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने जिले की समस्त निकायों के आयुक्त/ अधिशाषी अधिकारियों से कहा है कि परीक्षार्थियों को इन्दिरा रसोई से निःशुल्क भोजन मुुहैया करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी से घिरे परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के आवागमन हेतु त्वरित पानी निकालने की समुचित व्यवस्था करें तथा यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी परीक्षार्थी बारिश के पानी की वजह से परीक्षा देने से वंचित न रहे।

हैल्प डेस्क का हो समुचित संचालन

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी चूरू, राजगढ, सरदारशहर, सुजानगढ, तारानगर, रतनगढ को निर्देशित किया कि रीट परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपने क्षेत्र के प्राइवेट/ रोड़वेज बस स्टेण्ड/ रेलवे स्टेशन पर 27 सितम्बर तक 24 घंटे हैल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करें। हेल्प डेस्क पर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों की लोकेशन, ऑटो रिक्शा की किराया दर, रहवास व भोजन स्थान, परिवहन साधनों की व्यवस्था के बारे में जानकारी मुहैया हो।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में व्यापारियों को अपने वाणिज्यिक संस्थानों को बंद रखने हेतु अपील कर सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक परीक्षार्थी को निःशुल्क सर्जिकल मास्क उपलब्ध करवाया जायेगा तथा टोल प्लाजा पर रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों वाली बसों का निःशुल्क आवागमन रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी अपने कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर फोन नम्बर सार्वजनिक करेंगे।

यह भी पढें-जयपुर में ट्रक और वेन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 घायल, रीट की परीक्षा देने सीकर जा रहे थे