उत्तर कोरिया भी महामारी की चपेट में : तानाशाह किम जोंग ने कहा- देश में बड़ा संकट खड़ा हो गया है

क्या संक्रमण के डर से अपने बॉर्डर सील करने वाला और सख्त प्रतिबंध लागू करने वाला उत्तर कोरिया भी महामारी की चपेट में है? ये सवाल उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बयान के बाद जोर पकड़ चुका है। किम ने स्पष्ट शब्दों में तो ये नहीं कहा कि देश में कोरोना संकट है, पर कहा कि बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने किम का बयान जारी किया है। इसमें किम ने कहा कि देश में लंबे समय से जारी प्रतिबंधों के सिलसिले में अधिकारियों ने अहम फैसले लागू करने में लापरवाही बरती। इससे देश और जनता की सुरक्षा निश्चित करने में बड़ा संकट खड़ा हो गया है। किम के बयान में किसी घटना का जिक्र नहीं किया गया है और न ही ये बताया गया है कि संकट किस तरह का है।

किम ने कहा कि अधिकारियों की लगातार लापरवाही और काबिलियत में कमी के चलते संकट पैदा हुआ है। इसके चलते हमारे विकास और क्रांतिकारी कामों को बड़ा नुकसान पहुंचा है और उनमें रुकावट आई है। बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने अब तक ये स्वीकार नहीं किया है कि उसके यहां कोरोना का एक भी केस है।

हालांकि, अमेरिका और जापान ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने क्वारैंटाइन के लिए बेहत सख्त कदम उठाए हैं। इसके चलते इकोनॉमी पर संकट खड़ा हो गया है। उसने अपने सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर चीन के साथ भी बॉर्डर बंद कर दिया है। एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना के चलते संसाधनों की कमी वाले उत्तर कोरिया के सामने संकट खड़ा हो गया है। इसकी सीमित स्वास्थ्य सेवाएं कोरोना की एक लहर से ढह सकती हैं।

यह भी पढ़ें-चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को 100 साल पूरे : जिनपिंग ने कहा-मैं शपथ लेता हूं कि चीन की मिलिट्री की ताकत को और बढ़ाया जाएगा