उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक शनिवार को जयपुर में होगी

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत पांच राज्यों के मुख्य मंत्री व तीन उपराज्यपाल आएंगे

जयपुर । उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक इस बार राजधानी जयपुर में शनिवार नौ जुलाई को आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में राज्यों की आंतरिक सुरक्षा, बॉर्डर सिक्योरिटी, साइबर अपराध, सीमा पार से नशाखोरी सहित कई विषयों पर बैठक में चर्चा होंगी।

क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले परिषद की एक स्थायी समिति की बैठक की जाएगी जिसमें कार्यसूची के एजेंडा की जांच और प्राथमिकता तय की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक में सात प्रमुख एजेंडों पर मंथन होगा। बैठक में आठ राज्यों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल हिस्सा लेंगे। उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न आंतरिक और बाहरी मुद्दों पर चर्चा होगी।

बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। जोनल काउंसिल की बैठक में कुल सात एजेंडा शामिल किए गए है। हिमाचल सरकार पंजाब से चल रहे बीबीएमबी एरियर विवाद से लेकर हरियाणा से सीमा विवाद और राजस्थान से पौंग डैम विस्थापितों के अधिकारों पर चर्चा संभावित है। उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक में भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान को सदस्य बनाने का मुद्दा भी चर्चा में रहेगा। बैठक में आठ राज्यों के प्रतिनिधि अपने राज्य की आवश्यकताओं, आंतरिक समस्याओं और राज्यों के आपसी मु्ददों को लेकर चर्चा करेंगे।

राजधानी जयपुर में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वीवीआइपी का जमावड़ा होने के चलते गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को प्रोटोकॉल अधिकारी लगाया है, जो 8 राज्यों से आने वाले वीवीआइपी के साथ रहेंगे। हाल ही में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए थे। जयपुर आने वाले 8 राज्यों के प्रतिनिधियों के लिए यातायात, आवागमन, ठहरने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर अब तैयारियां जोरों पर चल रही है।

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने जयपुर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री शाह बैठक के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी जाएंगे। यहां वे पार्टी के प्रदेश से जुड़े प्रमुख नेताओं के साथ सियासी मंत्रणा कर पार्टी संगठन का फीडबैक लेंगे। इस दौरान शाह की पाठशाला में शामिल होने वाले नेताओं को मिशन 2023 फतह करने का मंत्र भी मिलेगा। एयरपोर्ट से रामबाग होटल आने तक उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह का नौ जुलाई को जयपुर में सरकारी कार्यक्रम था, लेकिन अब सरकारी कार्यक्रम के साथ ही पार्टी और संगठनात्मक कार्यक्रम भी जुड़ गया है।

शाह के जयपुर आने पर जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल रामबाग होटल तक भाजपा नेता और कार्यकर्ता शाह का भव्य स्वागत करेंगे। इसके लिए जयपुर जिले और विभिन्न मोर्चों को पार्टी ने अलग-अलग दायित्व सौंपा है। उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद शाह सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी से जुड़े प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इस अनौपचारिक कार्यक्रम में वे विभिन्न नेताओं और प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात कर संगठनात्मक फीडबैक लेंगे।