बजट 2021 : एक भी नई ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं हुई, मेट्रो ट्रेन के विस्तार पर फोकस

इस बार के बजट में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए कुछ खास नहीं था। एक भी नई ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की गई। रेलवे कर्मचारियों को लेकर भी वित्त मंत्री कुछ नहीं बोलीं। हां, मेट्रो ट्रेन के विस्तार पर फोकस जरूर रहा।

विस्टा डोम कोच शुरू करने की घोषणा

यात्रियों को अच्छा अनुभव देने के लिए बजट में विस्टा डोम कोच शुरू करने की घोषणा की गई। दिसंबर 2020 में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली विस्टा डोम कोच ट्रेन का कामयाब ट्रायल किया गया था। ये कोच टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए जा रहे हैं।

मेट्रो लाइट्स और मेट्रो नियो होगी शुरू

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि 702 किमी ट्रैक पर मेट्रो अभी चल रही हैं। 27 शहरों में 1016 किमी मेट्रो पर काम और चल रहा है। इसके अलावा कम लागत से टियर-2 शहरों में मेट्रो लाइट्स और मेट्रो नियो शुरू होंगी।

कोच्चि मेट्रो में 1900 करोड़ की लागत से 11 किमी हिस्सा बनाया जाएगा। चेन्नई में 63 हजार करोड़ रुपए की लागत से 180 किमी लंबा मेट्रो रूट बनेगा। बेंगलुरु में भी 14788 करोड़ रुपए से 58 किमी लंबी मेट्रो लाइन बनेगी। नागपुर 5976 करोड़ और नासिक में 2092 करोड़ से मेट्रो बनेगी।

यह भी पढ़ें-बजट 2021 : पीएम मोदी बोले-बजट यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी