यहां अधिकारी नहीं,माता का भक्त हूं : पीआरओ सैनी

झुंझुनू। जिला मुख्यालय के अणगासर रोड स्थित अंबे माता मंदिर परिसर में नवरात्रि के दूसरे दिन जिला जनसंपर्क एवं सूचना अधिकारी ने माता के दरबार में शीश नवाया और धोक लगाकर विश्व शांति की मन्नत मांगी।

शुक्रवार को अंबे माता मंदिर पहुंचे तो अंबे माता मंदिर संचालकों द्वारा तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। उपस्थित जनों ने स्थानीय भाषा में कहा पधारों पीआरओ साहब स्वागत है आपका,वहीं पीआरओ हिमांशु सिंह सैनी भी निकले हाजिर जवाबी उन्होंने कहा यहां मैं अधिकारी नहीं माता का भक्त हूं।

अंबे माता मंदिर के संचालक चौथमल कांगड़ा चतुर भाई की व्यवस्था देख कर झुंझुनू जिला पीआरओ गदगद हुए वहीं उन्होंने समय पर पहुंचकर अंबे माता का की पूजा अर्चना कर शीश नवाया और धोक लगाकर विश्व शांति की मन्नत मांगी।

इस अवसर पर सैनी ने कहा कि जब जब सृष्टि पर अत्याचार हुआ है माता ने अपने अनेक रूप धारण कर अत्याचारियों का सर्वनाश किया है,साथ ही विजय धर्म की ही होती है अधर्मी को जीने का कोई अधिकार नहीं।

नवरात्रि के दूसरे दिन हुई पूजा अर्चना में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के अलावा वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री महेश बसावतिया,वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा बिरमी, पत्रकार सुरेंद्र बांगड़वा,पवन केडिया,कंचन जांगिड़ सहित अनेक पत्रकार बंधुओं ने शिरकत की वहीं मंदिर प्रबंध कमेटी के सुभाष नायक,देवी दत्त,राजेश जानू,दिनेश,मुरारी,विजय,दिलीप,सहित माता के भक्तों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े-मावली सर्किल आबकारी निरोधक दल का उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में धावा, ढाई हजार लीटर वाश नष्ट