नोवाक जोकोविच मैदान में दर्शकों को मिस कर रहे

सिडनी। वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स 50 प्रतिशत लोगों को स्टेडियम में एंट्री देने की बात कर रहे हैं। अगर ऑस्ट्रेलियन ओपन होता है और टूर्नामेंट में अगर 10 प्रतिशत लोग भी स्टेडियम पहुंचते हैं, तो ये बड़ी बात होगी।

स्टेडियम में दर्शकों को मिस कर रहे जोकोविच

जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कहा, हम फिलहाल दर्शकों को काफी मिस कर रहे हैं। उनके आवाज और हर शॉट पर उनके क्लैप से प्लेयर्स को काफी आत्मविश्वास मिलता है। जब वे आपके लिए टेनिस कोर्ट में चीयर करते हैं, मुझे नहीं लगता इससे बेहतर कुछ हो सकता है।

4 में से 3 ग्रैंड स्लैम कोरोनाकाल में ऑर्गेनाइज की गई

जोकोविच ने कहा कि 2020 के सीजन के लिए वे स्ट्रेंज शब्द का इस्तेमाल करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, कोरोनाकाल के शुरुआत में हमें 6 महीने का गैप मिला। कोरोना रहते हुए भी हमने टेनिस टूर्नामेंट्स में भाग लिया। कोरोना के बीच और बिना दर्शकों के हमने इस सीजन में काफी टूर्नामेंट्स खेले हैं। 4 में से 3 ग्रैंड स्लैम हमने इस दौरान खेला। साथ ही एटीपी फाइनल्स, सिनसिनाटी ओपन और रोम ओपन भी हमने इस दौरान खेला। विम्बलडन को कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था।