
वल्र्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच 2020 का अंत पहली रैंक पर ही रहकर करेंगे। उन्होंने अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का अंत वल्र्ड नंबर-1 रहकर करने के रिकॉर्ड की बराबर की।
मुकाम हासिल करने के बाद जोकोविच ने कहा, बचपन से सैम्प्रास का खेल देखकर ही बड़ा हुआ। अब उनके रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए गर्व की बात है। जिस वजह से मैं इस खेल में आया था, मैंने पा लिया है।
सैम्प्रास के नाम था रिकॉर्ड
इससे पहले जोकोविच ने 2011, 2012, 2014, 2015, 2018 का अंत वल्र्ड नंबर-1 रहकर किया था। वहीं, इससे पहले यह रिकॉर्ड सैम्प्रास के नाम था। उन्होंने 1993 से 1998 तक 6 बार साल का अंत वल्र्ड नंबर-1 रहकर किया था।

जोकोविच और सैम्प्रास के बाद इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, स्पेन के राफेल नडाल और अमेरिका के पूर्व खिलाड़ी जिमी कॉनर्स का नाम आता है। इन तीनों ने 5-5 बार यह मुकाम हासिल किया।
जोकोविच ने इतिहास के पन्नों में जगह बनाई
एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स के चेयरमैन आंद्रिया गौदेंजी ने कहा कि साल का अंत नंबर-1 पर रहकर करना बड़ी एचीवमेंट है। यह उपलब्धि पाने के लिए आपको पूरे सीजन में अच्छा खेलना होता है। जोकोविच ने 6वीं बर यह कर दिखाया और पीट के रिकॉर्ड की बराबरी की। यह अद्भुत है। उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपनी जगह बना ली है।
यह भी पढ़ें-फिर टूटा विराट का आईपीएल खिताब जीतने का सपना, हैदराबाद ने किया बाहर