
आजकल जिस तरह से लोग सडक़ों पर गाड़ी चलाते हैं उसकी वजह से कभी न कभी कार में स्क्रैच आ ही जाते हैं। कभी गलत तरीके से पार्किंग के दौरान, तो कभी किसी अन्य वजह से कार के पेंट निकल जाते हैं। ऐसे में इन स्क्रैच को दूर करने के लिए आपको किसी दुकान जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इस समस्या को अपने घर पर ही मिनटों में दूर कर सकते हैं। आज आपको कुछ आसान उपाए बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से कार पर लगे स्क्रेच को साफ कर सकते हैं।
स्क्रेच हटाने के लिए सबसे पहले तो, आप अपनी कार को घर पर या दुकान पर वाश करा लें। इसके बाद कार को अच्छी तरह से सूख जाने दीजिए। अब स्क्रेच स्पॉट पर शू पॉलिश लगाएं और कार के रंग से अलग रंग को ही लगाइए। अब सैंड पेपर लीजिए और उसे स्क्रेच वाली जगह के आस-पास लगाइए, जिससे जगह थोड़ी साप्ट हो जाए। अब ब्रश से स्पॉट को क्लीन कर लें और उसके बाद बॉडी कम्?पाउंड से स्क्रेच स्पॉट को भर दें । अब खरोंच वाली जगह पर प्राइमर लगाइए और सूखने के बाद कार के कलर से पेंट कर दीजिए । अंत में जब पेंट सूख जाए तो साइनिंग पॉलिश लगाइए और फिर आपकी कार नई जैसी लगेगी।
कार के कलर वाले नेल पेंट का करें इस्तेमाल

वहीं, नेल पेंट के इस्तेमाल से भी इसे साफ किया जा सकता है। इसके लिए खरोंच वाली जगह पर बारीक़-बारीक़ से पेंट कर लीजिये। इससे खरोंच वाली जगह कार के रंग में पेंट हो जाएगी। अगर कार सफ़ेद रंग की है तो आप सफ़ेद नेल पेंट का ही इस्तेमाल करें। नेल पेंट लगाने के कुछ देर बाद कार को धूप में खड़ी कर दें।
टूथपेस्ट से ऐसे करें स्क्रेच साफ

सॉफ्ट तौलिये को हल्का भीगो लें। फिर, तौलिये पर एक चौथाई आकार का या स्क्रेच के साइज पर थोड़ा अधिक या कम टूथपेस्ट लगाएं।सफ़ेद करने वाला टूथपेस्ट सबसे अच्छा काम करता है, लेकिन आप अपने पास मौजूद किसी भी टूथपेस्ट से खरोंचों को हटाने का प्रयास कर सकते हैं। इस बात का जरुर ध्यान दें कि टूथपेस्ट में रगडऩे से अधिक नुकसान न हो, आपको टूथपेस्ट को मुलायम, साफ, तौलिये से लगाना चाहिए।