अब खिलाड़ी मार्च से ओलिंपिक के लिए जापान में एंट्री करने के साथ ट्रेनिंग भी कर सकते हैं

जापान सरकार ने कोरोना के चलते लगा आपातकाल हटा लिया है। निक्की न्यूज पेपर के मुताबिक अब खिलाड़ी मार्च से ओलिंपिक के लिए जापान में एंट्री करने के साथ ट्रेनिंग भी कर सकते हैं। उन्हें 2 हफ्ते की क्वारैंटाइन पर रहने की जरूरत नहीं होगी।

हालांकि उन्हें स्टेडियम के आस-पास ही रहना होगा। ओलिंपिक इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो में होना है। कोरोना की वजह से पिछले साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले ओलिंपिक गेम्स को एक साल के लिए टाल दिया गया था।

जापान में कोरोना के बढ़़ते मामले को देखते हुए टोक्यो सहित 11 शहरों में आपात काल का समय फरवरी तक बड़ा दिया गया था। जापान में 7,800 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। जबकि 431,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिका के पूर्व ओलिंपिक जिम्नास्ट कोच जॉन गेडार्ट ने की खुदकुशी