अब दुनिया के कई देशों में खुलने लगी अर्थव्यवस्था, सामानों की डिमांड बढ़ने लगी

दुनिया के कई देशों में अर्थव्यवस्था खुल गई है और सामानों की डिमांड काफी बढ़ गई है। कंज्यूमर डिमांड बढऩे से कंपनियां और बिजनेसमैन माल का स्टॉक बढ़ाने में लगे हैं। इससे बंदरगाहों पर जाम जैसे हालात बन गए हैं। इस जाम के चलते जहाजों पर लोडिंग-अनलोडिंग में ज्यादा समय लग रहा है और इससे शिपिंग की अवधि दोगुनी तक बढ़ गई है और दुनिया में सप्लाई-चेन बाधित हो रही है।

डेनमार्क की सी इंटेलिजेंस एपीएस के विश्लेषण के मुताबिक, फरवरी के बाद से कार्गो शिप की गति धीमी हो गई है। पिछले दो वर्षों में जहाजों के समय पर पहुंचने का आंकड़ा 70 प्रतिशत तक था। अब 60 फीसदी से अधिक जहाज देरी से चल रहे हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी कंटेनर ऑपरेटर डेनमार्क की एपी मोलर मएर्स्क के चीफ एग्जिक्यूटिव विन्सेंट क्लर्क का कहना है कि शंघाई से लॉस एंजिलिस तक कार्गो पहुंचने में आमतौर पर 14 दिन लगते थे, लेकिन अब इसमें 33 दिन लगते हैं। समुद्री सफर का समय तो उतना ही है लेकिन अनलोड करने में दोगुने से ज्यादा समय लग रहा है।

यह भी पढ़ें-इनकम टैक्स रिटर्न भरने की बड़ी डेडलाइन, यह है अंतिम तारीख