इजरायल में अब बेंजामिन नेतन्याहू को हटा विपक्ष बनाएगा सरकार, नफ्ताली होंगे नए पीएम

हाल ही में हमास के साथ जंग लड़ चुका इजरायल अब सियासी जंग लड़ रहा है। वहां राजनीति ने ऐसा मोड ले लिया है, जिसने देश में सबसे लंबे समय तक पीएम रहे बेंजामिन नेतन्याहू को हाशिए पर धकेल दिया है।

दरअसल, हयामिन हेहादाशी पार्टी के प्रमुख और राष्ट्रवादी नेता नफ्ताली बेनेट ने विपक्ष और मध्यमार्गी पार्टी येश अतिद के प्रमुख यायर लैपिड के साथ गठबंधन सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है।

बेनेट 2019-20 में रक्षा मंत्री रहे, जबकि टीवी एंकर और पत्रकार से नेता बने यायर 2013-14 में वित्त मंत्री रह चुके हैं। मौजूदा स्थिति में बेनेट की पार्टी के बिना कोई भी सरकार नहीं बन सकती, इसलिए वे किंगमेकर बने हुए हैं।

हालांकि सियासी पैंतरेबाजी किसी समझौते पर पहुंचती है, तो यह अलग-अलग विचारधारा वाली 8 छोटी पार्टियों के बीच एक असहज गठबंधन होगा। क्योंकि इसमें वैचारिक मतभेद उभर सकते हैं।

प्रधानमंत्री का पद भी दो दावेदारों के बीच घूमता रहेगा- एक बेनेट और दूसरे यायर लैपिड। दोनों के बीच हुए समझौते के मुताबिक बेनेट 2023 तक पीएम रहेंगे और लैपिड विदेश मंत्री। बाद में लैपिड 2025 के चुनाव तक पीएम रहेंगे।

यह भी पढ़ें-चीन में अब बर्ड फ्लू से संक्रमित होने का पहला केस, तेजी से फैलने के आसार कम