गहलोत सरकार का फैसला : अब हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एक जनरेटर रखा जाएगा

राजस्थान में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है, लेकिन दूसरी लहर में गांवों में बुरी तरह फैले संक्रमण के बाद अब सरकार ने पंचायत स्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का फैसला किया है।

हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एक जनरेटर रखा जाएगा ताकि बिजली चले जाने पर भी इन्हें चलाया जा सकें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर सेंट्रलाइजड खरीद होगी। इसके लिए 22 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 11341 जनरेटर खरीद की तैयारी शुरू हो गई है।

पंचायतों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जनरेटर खरीद के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की सचिव मंजू राजपाल ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं।

हर जिले में कलेक्टर, जिला परिषद सीईओ और सीएमएचओ मिलकर ऑक्सीजन और जनरेटर की जरूरत का आकलन करेंगे। इसके आधार पर जिलेवार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जनरेटर की जरूरत के आधार पर खरीद के लिए ऑर्डर करेंगे। इनकी खरीद का काम राजस्थान मेडिकल सोसाइटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा।

यह भी पढ़ें-पौधारोपण अभियान के द्वारा पिंकसिटी को ग्रीनसिटी बनाया जाये- इकबाल खान