अब यामाहा भी लाने जा रही इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला, एथर, हीरो, टीवीएस को मिलेगी बड़ी चुनौती

इलेक्ट्रिक स्कूटर,
इलेक्ट्रिक स्कूटर,

जापानी दो पहिया कंपनी यामाहा की ओर से भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कंपनी की ओर से पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल की शुरूआत में लाया जा सकता है। इस स्कूटर से किसे मिलेगी चुनौती और क्या होंगे फीचर्स, आइए जानते हैं।

कैसे होंगे फीचर्स

भारत में यामाहा की ओर से पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कंपनी के पहले स्कूटर में कई फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनमें एलईडी लाइट्स, आरामदायक सीट, अंडर सीट स्टोरेज, डिस्क ब्रेक, एबीएस, चौड़े टायर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स होंगे।

कैसी होगी बैटरी

इलेक्ट्रिक स्कूटर,
इलेक्ट्रिक स्कूटर,

कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक यामाहा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स और लुक के साथ ही बैटरी और मोटर पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। इस स्कूटर में दमदार बैटरी लगाई जा सकती है, जिससे सिंगल चार्ज में स्कूटर को करीब 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। उम्मीद है कि स्कूटर के एक से ज्यादा वैरिएंट लाए जा सकते हैं, जिससे ग्राहकों को विकल्प मिलेंगे।

जापानी कंपनी लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रही है। कंपनी के सीईओ योशिहिरो हिदाका पहले ही बता चुके हैं कि कंपनी की ओर से जल्द ही पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाया जा सकता है। इस स्कूटर को सबसे पहले एशियाई देशों में पेश किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर है फोकस

इलेक्ट्रिक स्कूटर,
इलेक्ट्रिक स्कूटर,

इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक भी ला सकती है। कंपनी साल 2050 तक 90 फीसदी पोर्टफोलियो को इलेक्ट्रिक करने की तैयारी कर रही है। कंपनी को अच्छे से जानकारी है कि अगर भविष्य में बाजार में बेहतर तरीके से चुनौती देनी है तो इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस करना ही होगा।

किसे मिलेगी चुनौती

इलेक्ट्रिक स्कूटर,
इलेक्ट्रिक स्कूटर,

भारतीय बाजार में लगातार नए इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं। लेकिन बड़ी कंपनियों की ओर से अभी भी इस सेगमेंट में काफी कम वाहन लाए गए हैं। ऐसे में अगर यामाहा जैसी बड़ी कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में उत्पाद लाया जाता है तो इससे कई कंपनियों को चुनौती मिलेगी। यामाहा के इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने के कारण हीरो विदा, ओला एसवन, एथर 450 एक्स, बाउंस इनफिनिटी ई1, टीवीएस आई क्यूब जैसे स्कूटर्स को चुनौती मिलना तय है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर,
इलेक्ट्रिक स्कूटर,

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगला चुनाव गहलोत के चेहरे पर लड़ेगी कांग्रेस!