अब कभी खाली नहीं होगी आपकी तिजोरी

लक्ष्मी को मनाने का तरीका
लक्ष्मी को मनाने का तरीका

ये चीजें रखने से हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर एक वस्तु पर जोर दिया गया है। घर के सभी कोने अहम होते हैं। वास्तु शास्त्र में घर के सभी कोने और वहां रखी हर चीज काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। घर में अक्सर हम सामान को अपने हिसाब से रख देते हैं लेकिन वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर घर के सामान को सही दिशा और सही जगह पर रख लिया जाए तो सकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं। वहीं घर की अलमारी को लेकर भी वास्तु में कई नियम बताए गए हैं। इन नियमों को ध्यान में रखते हुए अलमारी में चीजें रखी जाए तो आपको काफी शुभ परिणाम मिल सकते हैं। वास्तु जानकारों के अनुसार अगर अलमारी में इन शुभ चीजों को रख लिया जाए तो घर में धन और खुशियों का आगमन होता है।

माता लक्ष्मी की रखें ऐसी मूर्ति

माता लक्ष्मी
माता लक्ष्मी

तिजोरी में चांदी का सिक्का या कमल पर विराजमान लक्ष्मी माता की मूर्ति या तस्वीर रखने से धन स्थिर रहता है, अर्थात धन की कमी नहीं होती। साथ ही तिजोरी में कुछ पीलत और तांबें के भी सिक्के रखें।

तिजोरी में रखें पूजा की सुपारी

पूजा की सुपारी
पूजा की सुपारी

तिजोरी में पूजा की सुपारी रखने से विशेष लाभ मिलता है। पूजा की सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होती है। सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जहां गणेश जी का वास होगा वहां माता लक्ष्मी भी निवास करती हैं।

हल्दी की गांठ रखने के लाभ

हल्दी की गांठ
हल्दी की गांठ

तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए। तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखना शुभ माना गया है। यह उपाय चुंबक की तरह काम करता है। जिससे धन आकर्षित होता है।

पीपल के पत्ते से करें ये उपाय

पीपल का पत्ता लेकर इसपर देसी घी में मिश्रित लाल सिंदूर से ? लिखकर तिजोरी में रख दें। यह उपाय को लगातार पांच शनिवार तक करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। वहीं आप लाल चंदन को पानी में घोलकर इससे अखंडित भोजपत्र पर मोर पंख से श्री लिखें। फिर इसे अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय से धन में वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें : गर्मियों में घूमने जा रहे हो तो ऐसे दिखें स्टाइलिश, लगोगे झक्कास