एनएसडीसी और माइक्रोसॉफ्ट ने डिजिटल कौशल के साथ युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप भारत को विश्व के कौशल की राजधानी बनाने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के अंतर्गत एनएसडीसी और माइक्रोसॉफ्ट अगले 12 महीनों में देश के 1 लाख से अधिक युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट एनएसडीसी के ईस्किल इंडिया पोर्टल के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि ऑनलाइन लर्निंग के संसाधनों को युवाओं तक मुफ्त में पहुंचाने के साथ ही डिजिटल स्किलिंग जागरूकता ड्राइव का संचालन किया जा सके। जिससे आने वाली पीढ़ी के शिक्षार्थियों को उन कौशलों के साथ तैयार किया जा सके जो डिजिटल अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए जरूरी हैं।

इस साझेदारी के अनुरूप, माइक्रोसॉफ्ट लर्निंग रिसोर्स सेंटर का माइक्रोसॉफ्ट लर्न एनएसडीसी के ईस्किल इंडिया के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि युवाओं को आज की अर्थव्यवस्था की मांग के मुताबिक ऑनलाइन लर्निंग के रास्तों एवं संसाधनों तक आसानी से पहुँचाया जा सके और भविष्य में इस दिशा में एक सकारात्मक पहल शुरू की जा सके।
ऑनलाइन लर्निंग का यह पाथ एंट्री-लेवल डिजिटल लिट्रेसी से लेकर एडवांस्ड प्रोडक्ट बेस्ड स्किलिंग जैसे आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कम्पुटिंग जैसी महत्वपूर्ण तकनीकियों और स्किल की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करेगा। यही नहीं, वर्तमान समय में मांग के अनुरूप नौकरियों की चाह रखने वालों को रीस्किल और अपस्किल करने के भी बहुत से अवसर प्रदान किये जायेंगे।

एनएसडीसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट की यह साझेदारी वैश्विक कौशल पहल का एक विस्तार है, जिसके अंतर्गत कोविड-19 के इस संकटकाल में दुनिया भर के 2।5 करोड़ लोगों को अर्थव्यवथा के लिए जरूरी नए डिजिटल कौशल प्रदान करने में सहायता की जाएगी।

साझेदारी के बारे में बात करते हुए, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष, अनंत माहेश्वरी ने कहा, भारत में हो रहा डिजिटल ट्रांसफार्मेशन, हर उद्योग में तकनीक-सक्षम नौकरियों की मांग को बढ़ा रहा है और इसके लिए हमें डिजिटल कौशल की आवश्यकता है।
हमने डिजिटल स्किल इकोसिस्टम को तैयार करने में बढ़ा निवेश किया है ताकि भविष्य में मांग के अनुरूप प्रशिक्षित कार्यबल को तैयार किया जा सके। एनएसडीसी के साथ हमारी साझेदारी इस दिशा में एक मजबूत कदम है, जो शिक्षार्थियों को डिजिटल अर्थव्यवस्था में सफल होने के लिए आवश्यक संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध करवा रही है।

एनएसडीसी के सीईओ एवं एमडी डॉ. मनीष कुमार ने इस साझेदारी पर चर्चा के दौरान के बताया, इस सहयोग का उद्देश्य तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल इनवायरन्मेंट में युवा कार्यबल की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन शिक्षण में तेजी लाना है। उन्होंने बताया कि नए युग और उन्नत कौशल पर ध्यान देने के साथ ही यह पहल हमारी अर्थव्यवस्था की बढ़ती मांगों को पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें-आईटीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसर पैदा करने में की सहायता

ईस्किल इंडिया प्लेफॉर्म के साथ माइक्रोसॉफ्ट लर्न की यह साझेदारी शिक्षार्थियों को अनुकूलित शिक्षण सामग्री के साथ-साथ संसाधनों को भी उपलब्ध करवाएगी, जिन्हें कभी भी और कहीं भी प्रयोग किया जा सकता है।

ई-स्किल इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट एनएसडीसी के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत नामांकित छात्रों, प्रशिक्षण भागीदारों और उच्च-शिक्षा के प्रशिक्षुओं की सहायता के उद्देश्य से देश भर में ई-कौशल कार्यक्रमों, वेबिनार और वर्चुअल सत्रों की सह-मेजबानी करेंगे।

यह सत्र डिजिटल साक्षरता को तेजी से आगे बढ़ाने के साथ ही आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी अन्य तकनीकियों में पहुँच बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए जाएंगे।