एनएसयूआई प्रभारी रुचि गुप्ता ने दिया पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। एनएसयूआई (कांग्रेस के छात्र संगठन) की प्रभारी रुचि गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की। रुचि ने इस्तीफे के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर आरोप भी लगाया है।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल पर एनएसयूआई में सांगठनिक फेरबदल में देरी किए जाने का आरोप लगाते हुए रुचि गुप्ता ने प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया है। उनका कहा है कि अगर जरूरत के समय पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं की जाएगी तो संगठनात्मक कार्य प्रभावित होंगे। लेकिन वेणुगोपाल इन मुद्दों को अहमियत नहीं देते हैं, यह बात काफी खलती है।