कोरोना की बढ़ती रफ्तार : पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या 35 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या बढ़कर 35,871 पहुंच गई है। इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है।

इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को कोरोना के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 172 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,216 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 17,741 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,10,63,025 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।

रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बेहद कमी दर्ज की गई है। वहीं पिछले तीन महीने बाद एक बार फिर कोरोना के सक्रिय मामले ढाई लाख के पार पहुंच गए हैं। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2,52,364 हैं। 

बता दें कि देश में दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है। देश में अब तक 3,71,43,255 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- कोरोना: प्रदेश में सामने आए 313 नए केस, जयपुर में सर्वाधिक 67 नए मरीज मिले