भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 20 हुई

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 20 हो गई है। बुधवार को 14 नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को ब्रिटेन से आए 6 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से 33 हजार यात्री भारत आए हैं। इनमें से 114 लोग संक्रमित पाए गए। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सरकारी प्रयोगशालाओं को भेजे दिए गए हैं।

मौजूदा समय में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) में आठ नमूने, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (एनआईबीएमजी) कल्याणी (कोलकाता के पास) में एक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे में एक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज हॉस्पिटल (निमहंस) बेंगलुरु में सात, हैदराबाद स्थित कोशिका एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) में दो, दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) में एक सैंपल कोरोना के नये स्ट्रेन के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों को कोरोना केयर सेंटर में सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया है।