देवगढ़ आंगनवाड़ी पर पोषण पर दिया प्रशिक्षण

प्रतापगढ़। देवगढ़ ब्लॉक में देवगढ़ आंगनवाड़ी 1 पर पोषण माह में सोमवार को पोषण पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजना इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आईपीई ग्लोबल लिमिटेड के समन्वय से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षक शशिकला कुमावत व शशि त्रिपाठी उपस्थित थे। प्रशिक्षण का संचालन आईपीई ग्लोबल लिमिटेड के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर देवेंद्रसिंह शेखावत द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में आईजीएमपीवाई योजना के अंतर्गत जो महिलाएं 2 बार गर्भावती है, उनको योजना के अंतर्गत सशर्त 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वार प्रदान किये जा रहे हैं।

ये राशि महिला अपने पोस्टिक आहार पे खर्च कर सकती है। पोषण, पीएमएमवीवाई योजना, 1000 दिन का महत्व, गर्भावस्था में क्या खाएं, क्या न खाएं, पोषक पूरक आहार इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में देवगढ़ सेक्टर के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें-बोलियों से लिया भगवान का अभिषेक पूजन, शांतिधारा और महाआरती का लाभ