शिविरों में अधिकारी जिम्मेदारी से पात्र व्यक्ति को लाभ दिलवाएं : मीना

झालावाड़। प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान की समीक्षा बैठक रविवार को मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। प्रभारी सचिव कैलाश चंद मीना ने कहा कि इन दोनों अभियानों का उद्देश्य विभागों की योजनाओं से पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के साथ आमजन की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण एक ही मंच पर करना है। जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अभियानों के अंतर्गत लगने वाले शिविरों में जिम्मेदारी से पात्र व्यक्ति को लाभ दिलवाने को कहा।

शिविरों के दौरान प्रतिदिन विभागीय अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए। कलेक्टर हरिमोहन मीना ने कहा कि अधिकारी आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर में दो-दो कार्मिकों की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाएं।

इन शिविरों में न सिर्फ 22 विभागों की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलेगा, बल्कि इन शिविरों के दौरान कोरोना के टीके से वंचित लोगों को टीके भी लगाए जाएंगे। जिला परिषद सीईओ श्रीनिधि बीटी, कार्यवाहक एडीएम मुहम्मद जुनैद, एएसपी राजेश कुमार यादव, उप वन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार, एसडीएम, विकास अधिकारी, आयुक्त, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक सप्ताह पूर्व लगाएं प्री कैंप

प्रभारी सचिव ने सभी उपखंड अधिकारियों को प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविरों में 1 सप्ताह पूर्व प्री कैंप आयोजित कर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों के आवेदन भरवाने, रास्तों के अतिक्रमण, बिजली, पानी, छात्रवृत्ति से संबंधित प्रकरणों का चिन्हीकरण कर शिविर की तिथि को निस्तारण कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को पूर्व कैंप की कमियों को आगामी शिविरों में न दोहराने के निर्देश भी दिए।

नगरपरिषद् में वार्ड वाइज होंगे शिविर

झालावाड़. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद के सभाकक्ष में प्रथम फेज के तहत वार्ड वाइज शिविर आयोजित कर निकाय से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्यों का निस्तारण किया जाएगा। आयुक्त दयावंती सैनी ने बताया कि नगरपरिषद में 4 से 6 अक्टूबर तक वार्ड 1, 2, 3 के लिए प्रात: 10 से सांय 6 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार 11 व 12 अक्टूबर को वार्ड 4, 5 के लिए, 18, 19 व 21 अक्टूबर को वार्ड 6, 7, 8 के लिए, 25 से 27 अक्टूबर तक वार्ड 9, 10, 11 के लिए तथा 8 से 11 नवंबर तक वार्ड 12, 13, 14, 15 के लिए, 15 से 17 नवंबर तक वार्ड 16, 17, 18 के लिए, 22 से 25 नवंबर तक वार्ड 19, 20, 21, 22 के लिए एवं 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक वार्ड 23, 24, 25, 26 के लिए प्रात: 10 से सांय 6 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।

वहीं 6 से 9 दिसंबर तक वार्ड 27, 28, 29, 30 के लिए, 13 से 17 दिसंबर तक वार्ड 31, 32, 33, 34, 35 के लिए, 20 से 24 दिसंबर तक वार्ड 36, 37, 38, 39, 40 के लिए एवं 27 से 31 दिसंबर तक वार्ड संख्या 41, 42, 43, 44, 45 के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े-अग्रसेन जयंती 7 को, सभी संगठन एक साथ मनाएंगे