अधिकारी फील्ड में तैनात रहें, गन्दगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें: आयुक्त

जयपुर। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये है कि वे फील्ड में तैनात रहकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रखवाना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी गन्दगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करावें। उन्होने निर्देष दिये कि बाजार में कोई भी व्यापारी पाॅलिथिन का प्रयोग न करें यह सुनिष्चित किया जाये।

जो लोग पाॅलिथिन का प्रयोग करते पाये जाये उनसे कैरिंग चार्ज वसूला जाये और पाॅलिथिन को जब्त किया जाये। इसके साथ ही सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गीला और सूखा कचरा अलग रखने के लिए 2 डस्टबिन की व्यवस्था सुनिष्चित करवाने के निर्देष आयुक्त ने अधिकारियों को दिये।

उन्होने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण केवल निगम का अभियान नही है इससे आम जन को ज्यादा से ज्यादा जोडा जाये। उन्होने सभी व्यापार मण्डलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, नागरिक विकास समितियों/मोहल्ला समितियों, तथा अन्य संगठनों को इस अभियान से जोडने के निर्देष अधिकारियों को दिये। इस दौरान नगर निगम के आलाधिकारी उपस्थित रहे।