अधिकारी गंभीरता के साथ शिविरों में आमजन को दें राहत : उच्च शिक्षामंत्री

बीकानेर। अधिकारी गंभीरता के साथ प्रशासन गांवों के संग शिविरों में आमजन को राहत दे। यह बात बुधवार को गाढ़वाला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को चाहिए वे राजस्व, पंचायती राज, पानी-बिजली, सड़क आदि की समस्याओं का समाधान करवाएं।

उन्होंने विभागों के काउंटर के निरीक्षण के दौरान कम प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई और कहा कि विभाग अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें। राज्य सरकार ने जिस मंशा के साथ इन शिविरों का आयोजन किया है, उसके अनुरूप कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वृद्ध सम्मान पेंशन योजना में जिन बुजुर्गों को 500 रुपए पेंशन मिलती थी, उसे बढ़ाकर 750 रुपए और जिन्हें 750 रुपए पेंशन मिलती थी, उसे बढ़ाकर 1000 हजार रुपए कर दिया है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रामेश्वर लाल डूडी ने कहा कि शिविरों में सरपंच, पटवारी, ग्राम सेवक समन्वय से काम कर, ग्रामीणों की समस्याओं को चिह्नित करते हुए उनका निराकरण करवाए। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।उच्च शिक्षा मंत्री भाटी व पूर्व सांसद डूडी ने मुकेश सोनी व राम लाल ट्राइसाइकिल व 2 को पालहार व 12 लोगों को विभिन्न पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग ने 100 आज्ञा पत्र जारी किए। 35 लोगों को राजस्व नकलें दी, नामांतरण के 10 प्रकरणों का निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि 3 खाता विभाजन और 30 खातों में नाम शुद्धिकरण किया गया। पंचायती राज विभाग आबादी भूमि में पट्टे देने के लिए 52 आवेदन लिए। पीएम आवास के 9 लोगों को स्वीकृति पत्र दिए। नए जॉब कार्ड 10 और 10 आधार कार्ड को बैंक से खाते लिंक किए। उन्होंने बताया कि 98 प्रतिशत जॉब कार्ड का सत्यापन किया गया तथा श्रमिकों के बैंक में खातों में मोबाइल नंबर अपडेट किए गए।

शिविर प्रभारी ने बताया कि 32 लोगों के रोडवेज के पास जारी किए गए। 30 निर्माण श्रमिक के आवेदन लिए तथा 28 ई-श्रम कार्ड जारी किए गए। ऊर्जा विभाग ने दो मीटर बदले और 3 विद्युत बिलों में सुधार किया। कोविड के टीके 17 लोगों के लगाए गए।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी दिनों में कोरोना के केस बढ़ने की आशंका जताई, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की