लांयस क्लब कोटा में प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा

क्लब के कार्यो की प्रशांसा, तालमेल से सफलता के सिद्धांत को समझाया

कोटा। झालावाड रोड स्थित लांयस क्लब कोटा में प्रांतपाल संजय भण्डारी की अधिकारिक यात्रा आयोजित की गई। प्रांतपाल ने क्लब के कार्य को देखा और सरहाया। क्लब सचिव रमेश शर्मा ने बताया कि प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा में क्लब के कार्यो का अवलोकन प्रांतपाल ने किया। प्रांतपाल संजय भण्डारी ने एमजेएफ अजय गुप्ता व नवीन सदस्य मनोज कुमार सुखवानी शोभा सुखवानी को डिस्ट्रिक पिन भेंट की।

अध्यक्ष जितेन्द्र जैन व सचिव रमेश शर्मा को इंटरनेशनल पिन भेंट की। रीजन सचिव सुधाकर बहेडिया ने मुख्य अतिथी का परिचय पाठन किया। कार्यक्रम संचालन एमजेएफ अशोक नुवाल ने किया। कार्यक्रम में दिसम्बर माह में वैवाहिक वर्षगांठ तथा जन्मदिन आने वाले लांयस सदस्यो को सम्मान किया। कार्यक्रम में रिजन चैयरमेन सुरेश बंसल,अध्यक्ष जितेन्द्र जैन,सचिव रमेश शर्मा,उदयपुर से आये राजेन्द्र सनाठ्य मंचासीन रहे। जिनका साफा,माला व स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया।

स्वागत भाषण अध्यक्ष जितेन्द्र जैन ने सेवाकार्यो का उल्लेख किया और उनसे मिलने वाले शांति व सुख को रेखांकित किया। उन्हे कहा मानवीय सेवा करने के अवसरो को हमे कभी नहीं छोडना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रांतपाल संजय भण्डारी ने तालमेल से सफलता के सिद्धांत को क्लब सदस्यो को समझाया। उन्होने कोरोना काल में किस प्रकार प्रांत में सेवाकार्य किए गए उसको सदस्यो के साथ साझा कर उन्हे सेवाकार्यो के लिए प्रेरित किया।

सचिव रमेश शर्मा ने प्रांतपाल को बताते हुए अपना प्रतिवेदन पढा। उन्होने बताया कि क्लब ने 10 शिवरो के माध्यम से 2510 यूनिट रक्त,2 नेत्र केम्पो में 732 रोगियो की जांच व इनम से चयनित 293 रोगियो की नैत्र शल्य चिकित्सा,कोटा शहर व ग्रामीण क्षेत्रो के 9 स्थानों पर 5958 पौधोरोपण,जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत 8 बडी गौशालाओं में 3750 गौमाताओं को हराचारा व लाप्सी,2 मेडिकल केम्प के माध्य से 375 रोगियो को लाभ,3 स्थानों पर वैक्सीनेशन केम्प के माध्यम से 448 लोगो का टीकाकरण,फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत 11 स्थानों पर 3200 लोगो को भोजन,150 छात्र—छात्राओं को स्वेटर वितरण का कार्य गत जुलाई माह से दिसम्बर तक किया गया।

यह भी पढ़ें-विंक योर विंग्स में झूमे स्टूडेंट्स, कॅरियर में सफल होने के गुर सीखे