देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने खतरनाक रफ्तार पकड़ी, एक दिन में 135 मरीज मिले

देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 687 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। ओमिक्रॉन अब तक 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है।

गोवा में ब्रिटेन से लौटा 8 साल का लड़का ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि यह लड़का 17 दिसंबर को ब्रिटेन से गोवा के लिए रवाना हुआ था। वहीं, मणिपुर में 48 साल का एक व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। यह शख्स कुछ दिनों पहले ही तंजानिया से इम्फाल लौटा है।

दिल्ली में सोमवार को ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 नए केस मिले, जो कि देश की किसी भी राज्य में एक दिन में मिले नए ओमिक्रॉन मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है।

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। यहां सोमवार को 26 नए केस मिले, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई। ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में 73 मामलों के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है। वहीं, केरल में 57 मामलों के साथ चौथे पायदान पर है। इसके अलावा सोमवार को गुजरात में 24, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 3, उत्तराखंड में 3 और हरियाणा में 2 नए मामले रिपोर्ट हुए।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस : सोनिया गांधी ने कहा-स्वतंत्रता आंदोलन में जिनकी कोई भूमिका नहीं थी, वो आज देश में नफरत का माहौल बना रहे