
नई दिल्ली। जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) भर्ती घोटाले में दस साल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को दो हफ्ते की फरलो मिली है। जेल महानिदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया था।
पिता-पुत्र तिहाड़ जेल से निकलकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि पिता पुत्र को 14 दिन की फरलो दी गयी है। उन्होंने बताया कि सजा काट रहे कैदियों को साल में तीन बार फरलो दी जाती है।