11 अप्रैल को आखर में लेखक भोगीलाल पाटीदार की नई पुस्तक ‘हिजरतु वन’ लोकार्पण होगा

प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के सहयोग से 11 अप्रैल, रविवार को सुबह 11 बजे आखर राजस्थान के फेसबुक पेज पर लेखक पाटीदार की नई पुस्तक “हिजरतु वन” का लोकार्पण होगा।

राजस्थानी साहित्य, कला और संस्कृति से परिचय करवाने के लिए ”आखर“ नाम से आयोजित पहल के अंतर्गत राजस्थानी भाषा के साहित्य और लोकार्पित इस पुस्तक पर चर्चा की जाएगी। श्री सीमेंट की ओर से समर्थित इस डिजीटल लाइव कार्यक्रम आखर पोथी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कुंदन माली, प्रदेश के विख्यात रंगकर्मी हरीश शर्मा इा पुस्तक की साहित्यिक समीक्षा करेंगें तथा बीज वक्तव्य चेतन औदिच्य द्वारा दिया जायेगा।

भोगीलाल पाटीदार ने राजस्थानी भाषा में सामाजिक विषयों कन्या-भू्रण हत्या, लिंग आधारित भेदभाव, बालिका शिक्षा आदि पर नाटक लिखे हैं। इन नाटकों के माध्यम से लोक शिक्षण और जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इसके साथ पेड़ों की घटती संख्या, कम होता वन क्षेत्र और पर्यावरण पर नाटक के माध्यम से चिंता प्रकट की गई है।

आखर में फेसबुक पर इससे पहले साहित्यकार मोहन पुरी की पुस्तक ”अचपळी बातां“, गजेसिंह राजपुरोहित की पुस्तक ‘‘पळकती प्रीत’’ और लेखिका संतोष चैधरी की पुस्तक ‘‘काया री कळझळ’’ का भी लोकार्पण हो चुका है।

यह भी पढ़ें- यात्रियों की संख्या कम होने के कारण जयपुर से मुंबई जाने वाली 3 फ्लाइट्स रद्द