
जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को कुलदेवी श्री जमुवाय माता, श्री शिला माता मंदिर और मनसा माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना की।
उप मुख्यमंत्री ने श्री जमुवाय माता मंदिर के विकास और सड़क कार्य का भी जायजा लिया।
आवश्यक दिशा निर्देश दिए
उप मुख्यमंत्री ने श्री शिला माता के दर्शन किए, पुजारी ने चुनरी व प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया। दर्शन करने के बाद दिया कुमारी ने आमेर महल में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिये निर्देश।