ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान

श्रीगंगानगर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मंगलवार को ग्राम पंचायत 11पी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम प्रियंका तलानियां, तहसीलदार हरिकिशन मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी वैभव अरोड़ा व सरपंच गुरमीत सिंह चहल सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रामप्रताप ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा खातेदारी 6, इंतकाल 356, सहमति से खाता विभाजन 9, अभिलेखों का शुद्धिकरण 275, जाति, मूल व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 87, राजस्व रिकार्ड की नकल 594, आवासीय पट्?टे 171, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के तहत परमजीत कौर पत्नी सुखविंद्र सिंह को एक लाख की सहायता राशि की अनुशंसा, दिव्यांग प्रमाण पत्र 4, जॉब कार्ड 14, रोडवेज ने 45 पास जारी किए।

वहीं, विद्युत विभाग द्वारा 4 मीटर दिए गए व एक उपभोक्ता का बिल सही किया गया। चिकित्सा विभाग ने 68 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण पर दवा दी। इस दौरान 120 व्यक्तियों के कोविड वैक्सीन के टीके भी लगाए गए। रायसिंहनगर. ग्राम पंचायत सतजंडा में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी की अध्यक्षता में शिविर लगा। शिविर में विधायक बलवीर सिंह लूथरा, पूर्व विधायक दौलतराज, सरपंच सतवीर कौर, तहसीलदार अमरसिंह भनखड़, अतिरिक्त विकास अधिकारी दलवीर हुंदल, तहसीलदार इंद्राज बारूपाल, नवनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।

शिविर में मौके पर दो सनद जारी कर किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिया। वहीं, जमाबंदी में 8 प्रकरणों में दुरूस्तीकरण करवाया गया। श्रीकरणपुर. प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धरंगावाली में शिविर लगा। मुख्य अतिथि विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने 107 ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए। जबकि अध्यक्षता सरपंच कमलजीत कौर ने की। शिविर में प्रभारी उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र चौधरी, विकास अधिकारी रमेश कुमार मदान, तहसीलदार अजीत गोदारा के सानिध्य में अभियान में 20 विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों ने सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व सांसद शंकर पन्नू भी उपस्थित थे।

वहीं, विधायक ने बालिकाओं को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पंचायत राज द्वारा 107 पट्टे, राजस्व विभाग के 17 जमाबंदी शुद्धिकरण, 2 सहमति विभाजन, 32 नामांतरण, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के 10 पेंशन, रोडवेज ने 12 पास, कृषि विभाग द्वारा 25 मृदा कार्ड व 2 डिग्गी के प्रस्ताव पारित किए गए। इस मौके डॉ. अनुपमा चुघ, डॉ. रमेश कुमार, प्रधानाचार्य संतलाल, प्रवर्तन अधिकारी संदीप गौड़, नरपतसिंह, कुलदीप कुमार, पर्यवेक्षक कुलदीप कौर, प्रधानाध्यापक राजकुमार नागपाल, ग्राम सचिव ओमप्रकाश पूनिया, रीडर कमल कुमार, शोभित कुमार व अर्जुनराम का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें-छोटी दिवाली पर भी जमकर खरीदारी हुई बाजार में दूसरे दिन भी वाहनों की नो एंट्री