पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच डेढ़ घंटे चली बातचीत, प्रधानमंत्री को चार साल के कामकाज की रिपोर्ट सौंपी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत का सिलसिला खत्म हो गया है। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस मुलाकात में योगी ने अपने चार साल के कामकाज की रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी।

इसके अलावा यूपी में कैबिनेट विस्तार और अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ। अब योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं। यहां बैठक के बाद वह सीधे राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम करीब चार बजे दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि योगी से मिलने से पहले नड्डा और पीएम मोदी ने यूपी को लेकर करीब दो घंटे तक बातचीत की।

इसमें संगठन, सरकार और कैबिनेट प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं हुईं। देर रात हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने यूपी भवन में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें-मुंबई लगातार तीसरे दिन जमकर बरसे मेघ, कई जगह पानी भरा, 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी