ओप्पो ने लॉन्च किया अपना पहला कम्युनिटी प्लेटफॉर्म

दुनिया के प्रमुख स्मासर्ट डिवाइस ब्रांड ओप्पो ने अपने कम्युनिटी प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस प्लेेटफॉर्म के जरिए ओप्पो टेक्नोलॉजी के दीवानों से जुड़ेगी और विभिन्न टच प्वॉइंट्स को सक्षम बनाएगी। टेक्नोेलॉजी का इस्तेमाल करने और लोगों को सशक्त बनाने के ब्रांड के प्रयासों के अनुरूप, यह संवादपरक प्लेटफॉर्म यूजर्स को मिलकर काम करने, शेयर करने और सीखने की सहूलियत देगा और उन्हें सभी उत्पादों और सेवाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।

ओप्पो कम्युनिटी के लॉन्च पर ओप्पो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, दमयंत सिंह खनोरिया ने कहा कि, ‘‘ओप्पो में हमने लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि टेक्नोलॉजी लोगों को सक्षम बनाये और उनके साथ कनेक्ट हो, ताकि उन्हें अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ मिले। हम प्रशंसकों को अपने अहसास साझा करने और खुद को व्यक्त करने और ओप्पो के नवीनतम नवाचारों के बारे में जानने की एक जगह देकर कम्युनिटी के लिये प्लैटफॉर्म प्रस्तुत करके रोमांचित हैं। ओप्पो कम्युनिटी अभिव्यक्ति से चलेगी और टेक्नोलॉजी से एकजुट रहेगी और अपनी महत्वपपूर्ण जानकारियों के माध्यम से टेक्नोलॉजी का भविष्य रचने में हमारी मदद करेगी।’’

यह प्लेटफॉर्म नए लॉन्च के बारे में ताजा जानकारी, तकनीकी समाचारों, सेल अलर्ट्स, एक्सक्लूसिव ऑफर्स और स्पेशल इवेंट के लिए आमंत्रण पाने का एक गेटवे होगा। साथ ही विशेष मुफ्त उपहार, कंटेन्ट्स, रिवार्ड्स, आदि तक भी पहुंच उपलब्ध कराएगा। तकनीक पर चर्चाओं, रचनात्मक गतिविधियों, अनुभवों का आदान-प्रदान (एएमए सत्र) से लेकर प्रोडक्ट फीडबैक तक ओप्पो कम्युनिटी इन सभी की मेजबानी करेगी। इस कम्युनिटी का हिस्सा बनने के लिये सभी यूजर्स रजिस्टर कर सकते हैं और अभी चल रहे ओप्पो ह्यूमन कॉन्टेस्ट में शामिल होकर रोमांचक ओप्पो गुडीज जीत सकते हैं।

मौजूदा कैम्पेन का हिस्सा बनने के लिये यूजर्स को ओप्पो फोन से खींची गई एक तस्वीर पोस्ट करनी है, जिसे कमेंट्स सेक्शन में पोस्ट किया जा सकता है। यह प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2020 से चल रही है और 9 जनवरी 2021 को समाप्त होगी। इस प्रतियोगिता के विजेताओं के लिये आकर्षक ओप्पो गुडीज जीतने का मौका है, जैसे ओप्पो स्मार्ट वाच, ओप्पो एंको डब्ल्यू11 वायरलेस ईयरफोन, ओप्पो पावर बैंक, आदि।