ओप्पो ने भारत में अपनी पहली 5जी इनोवेशन लैब स्थापित की

दुनिया भर में 5जी के अनुभव को बेहतर बनाने का लक्ष्य

  • बेहतर भविष्य के लिए इनोवेशन पर ओप्पो के फोकस को दोहराते हुए यह लैब ग्लोबल 5जी विकास  को रफ्तार देगी
  • ओप्पो जल्द ही कैमरा, पावर, बैटरी और परफॉर्मेंस के प्रति समर्पित 3 अतिरिक्त इनोवेशन लैब की स्थापना करेगी
  • पूरी दुनिया के लिए सबसे नवीनतम तकनीक पर फोकस रखने के साथ यह लैब दूसरे देशों, जैसे मध्य पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया, अफ्रीका, जापान और यूरोप में भी इनोवेशन में प्रमुख भूमिका निभाएगी

प्रमुख ग्लोबल स्मार्ट डिवाइस ब्रैंड, ओप्पो ने 5जी फील्ड में भारत की तकनीकी मौजूदगी बढ़ाने और तकनीकी इनोवोशन के प्रति प्रतिबद्धता को बरकरार रखने के लिए आज हैदराबाद स्थित आरएंडडी सेंटर में 5जी इनोवोशन लैब स्थापित करने की घोषणा की। नई लैब 5जी इकोसिस्टम के लिए प्रॉडक्ट निर्माण की प्रमुख तकनीक को गहराई देने के साथ देश भर में इसके प्रसार को बढ़ावा देगी।   

भारत में तकनीकी प्रगति लाने में समर्थता की अपनी मौजूदा स्थिति के आधार पर, ओप्पो 3 अतिरिक्त फंक्शनल लैब का निर्माण भी करेगी, जो कैमरा, पावर, बैटरी और परफॉर्मेंस के लिए समर्पित होंगी। इन लैब्स का निर्माण लीक से हटकर नए-नए प्रयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए किया जाएगा। पूरी दुनिया के लिए नवीनतम और सबसे उन्नत तकनीक के निर्माण पर इन लैब्स का फोकस होगा। इंडियन टीम अन्य देशों में भी इनोवेशन को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं, जिसमें मध्यपूर्व, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, जापान और यूरोप शामिल हैं।

ओप्पो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और आरएंडडी विभाग के हेड श्री तस्लीम आरिफ ने 5जी लैब की स्थापना की घोषणा पर कहा, “5जी विकास ओप्‍पो के लिए फोकस का मुख्‍य क्षेत्र है। हमारी आरएंडडी सुविधा भारत के तकनीकी आधार को मजबूत बनाने की दिशा में 24 घंटे लगातार काम कर रही है। इस लैब की स्थापना के साथ, हम 5जी युग की प्रमुख तकनीक विकसित करने और पूरे इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारा लक्ष्य 5जी के सफर में भारत का सहयोग करना है। इस लैब में विकसित की गई तकनीकें पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेंगी और भारत को इनोवेशन हब बनाने के हमारे वादे को पूरा करेगी।“     

इस प्रगति को ब्रैंड की ओर से हाल ही में घोषित की गई 3+N+X रणनीति से जोड़ना उचित है। यहां N का संदर्भ टेक्निकल फील्‍ड से है, जिसकी अगुवाई ओप्‍पो कर रहा है और इसमें कनेक्टिविटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शामिल है। दुनिया में कनेक्टिवटी के क्षेत्र में 5जी नई खोज है। इस क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को और उन्‍नत बनाने में यह लैब प्रमुख भूमिका निभाएगी।

आधुनिक तकनीक की खोज की दिशा में लगातार प्रयास करने के साथ ओप्पो ने पेटेंट के विकास को हमेशा काफी अहमियत दी है। ओप्पो ने सितंबर 2020 में 5जी स्टैंडर्ड से संबंधित 3,000 से ज्यादा प्रस्ताव 3 जीपीपी को दिए। कंपनी ने ईटीएसआई के सामने 5जी स्टैंटर्ड पैटेंट की 1,000 से ज्यादा फैमिली की घोषणा की। जापान के रिसर्च इंस्टिट्यूशन एनजीबी कॉरपोरेशन के अनुसार 5जी पेंटेंट फैमिलीज की घोषित की गई संख्या के आधार पर ब्रैंड को टॉप 10 कंपनियों में शुमार किया गया है। कंपनी ने 20 से ज्यादा देशों में 5जी स्टैंटर्ड पेटेंट तैनात किए हैं। 

कंपनी को 2015 की शुरुआत में इकलौती ऐसी डिवाइस निर्माता कंपनी होने के लिए सम्मानित किया गया था, जो स्टैंडर्ड के एकीकरण को दुनिया में बढ़ावा देने में शामिल है। अब यह 5जी स्‍टैण्‍डर्ड्स के विकास में योगदान देने वाली प्रभावशाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक बन गई है। ओप्पो में आरएंडडी विभाग की इंडिया टीम इंडस्ट्री के प्रमुख साझेदारों जैसे जियो, एयरटेल, क्वॉलकॉम, मीडियाटेक और अन्य प्रमुख इंडस्ट्री चेन पार्टनर्स के साथ नजदीकी सहयोग से काम कर रही है, जिससे भारत के हर स्मार्टफोन यूजर का 5जी का अनुभव करने का सपना जल्द ही पूरा हो सके।    

5जी के सफर में बहुत जल्द शुरुआत करने के नाते, ओप्पो यूरोपीय मार्केट में 5जी मोबाइल प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने वाला पहला टेक ब्रांड बन गया है। कंपनी ने भारत से पहली 5जी वॉट्सएप कॉल का भी प्रबंध किया। इस 5जी लैब की स्थापना भारत समेत दुनिया में टॉप टेक्नोलॉजी इनोवेटर बनने के प्रति ब्रैंड की प्रतिबद्धता का सबूत है।