टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए खिलाड़ियों को 1 मार्च तक अहमदाबाद पहुंचने के आदेश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में सिलेक्टेड सभी खिलाडिय़ों को 1 मार्च तक अहमदाबाद पहुंचने के निर्देश दिए हैं। टीम में ओपनर शिखर धवन समेत सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और इशान किशन भी शामिल हैं।

यह सभी खिलाड़ी अभी घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में अपने-अपने राज्यों की तरफ से खेल रहे हैं। टूर्नामेंट अलग- अलग शहरों में बायो-बबल में कराया जा रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 की सीरीज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 12 से 20 मार्च के बीच होगी। दोनों टीम के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आखिरी दो टेस्ट भी मोटेरा में ही खेले जाएंगे। इसके बाद टी-20 सीरीज होगी।

दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि शिखर और टीम इंडिया में सिलेक्टेड बाकी खिलाडिय़ों को 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचने के लिए कहा गया है। मुझे लगता है कि वे विजय हजारे ट्रॉफी के 2-3 मैच और खेल सकते हैं। इसके बाद अहमदाबाद पहुंच जाएंगे, ताकि वे टीम इंडिया के बायो-बबल में एंट्री कर सकें।

यह भी पढ़ें-वीजा के डर से पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप भारत की जगह यूएई में कराने की मांग की