अंगदान, नेत्रदान जागरुकता शिविर का आयोजन

जयपुर। महावीर स्कूल पूर्व छात्र परिषद के वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्री महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद के प्रांगण में आई बैंक सोसायटी व मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटिजन फोरम के संयुक्त तत्वाधान में अंगदान व नेत्रदान जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये प्रतिभागियों को अंगदान व नेत्रदान की महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए इस हेतु 100 से अधिक संकल्पपत्र भरे गये वह आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

संस्था की और से अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, बीएल शर्मा व निदेशक दीपक टाटिया, गोविंद गुरबानी, अमला बत्रा व किरती गुरबानी ने शिरकत की व अंगदान-नेत्र दान जागरुकता की अपील की। इस अवसर पर एमएफजेसीएफ के निदेशक दीपक टाटिया ने एन. के. सेठी संरक्षक, ए के झांझरिया अध्यक्ष, श्री महावीर स्कूल समिति और जयपुर नगर निगम ग्रेटर उपमहापौर पुनीत कर्णावट को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । वहीं माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने अंगदान और नेत्रदान का जागरुकता पोस्टर लॉन्च किया और संकल्प पत्र भरा।