बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया

प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राबाउमावि में सोमवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर विधिक जागरुकता शिविर लगाया। इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव एडीजे शिवप्रसाद तंबोली ने बालिकाओं को विधिक जानकारियों, बालिकाओं के अधिकार और कर्त्तव्य तथा स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने बाल विवाह निषेध, मृत्यु भोज निषेध, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, पीसीपीएनडीटी एक्ट, जन्म-मृत्यु पंजीयन, मोटर व्हीकल अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की जानकारी दी। बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर सीखने के लिए प्रेरित किया ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए वे सक्षम हो सकें।

इसके साथ ही बालिकाओं को स्वरोजगार से जुडऩे की भी प्रेरणा देते हुए बड़ौदा स्वरोजगार केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई जिससे वे तथा उनके परिवार में कोई भी अन्य व्यक्ति इन स्वरोजगार कार्यक्रमों से जुड़ सके। जागरूकता कैंप के दौरान विद्यालय स्टाफ और बालिकाएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े-कुम्भलगढ़ टाइगर रिजर्व बनने से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन होगा : दीयाकुमारी