सीए डे पर रक्तदान शिविर और वेक्सिनेशन कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा के द्वारा सीए डे के दौरान आयोजित कार्यक्रमो की श्रृंखला मे 1 जुलाई 2021 को सीए डे वेक्सिनेशन का कार्यक्रम का आयोजन जयपुर शाखा में किया गया। दिनांक 1 जुलाई को पूरे देश के चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस अपनी संस्थान के लिये रक्तदान करते है। भारतीय सीए संस्थान ने इस वर्ष अपने 73 वर्ष में प्रवेश किया। सर्वप्रथम शाखा परिसर में झंडारोहण कार्यक्रम हुआ।

तत्पश्चात रक्तदान शिविर का उद्घाटन माननीय सीए सुशील अग्रवाल आवास बैंक के सी,ई, ओ, के कर कमलों द्वारा किया गया। इस पर्व पर को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस सदस्यों एव सीए छात्रो ने भाग लिया जयपुर शाखा के चेयरमैन सीए आकाश बडगोडी व सचिव अकिंत माहेश्वरी ने उपस्थित सदस्यों एव सीए छात्रों का स्वागत करते हुये संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया एवं इस अवसर पर उपस्थित सीए सदस्यों एवं छात्रों को प्रोफेशन की गरिमा को बरकरार रखते हुये अपने आपको भावी परिवर्तनों के बारे में जागरूक रहने का आग्रह किया ।

झंडारोहण के पश्चात शाखा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुये किया गया जिसमें जयपुर के 5 ब्लड बैंकों के सहयोग से ब्लड लगभग 250 युनिट. एकत्रित किया गया। इस शिविर से रक्त दाताओं को संस्थान की तरफ से प्रशस्ती पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। इसी कड़ी में जयपुर शाखा में कोविड-19 का वैक्सिनेशन कैम्प भी लगाया गया जिसमें 500 सीए सदस्यों और उनके परिवारजनों और सीए स्टूडेन्ट को वैक्सिनेट किया गया।