एमयूजे द्वारा इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंसेज, प्रयागराज के सहयोग से आयोजित

  • देश और विदेश से 250 से ज्यादा डेलिगेट्स हुए शामिल
  • 15 टेक्निकल सेशंस के दौरान 61 पेपर्स किए गए प्रस्तुत
  • 3 दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में मैकेनिक्स के नए आयामों पर हुई चर्चा

जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर (एमयूजे) के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंसेज (आईएपीएस), प्रयागराज के सहयोग से आयोजित 3 दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ‘CONIAPS XXVI’ का रविवार को समापन हुआ। इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का विषय ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एडवांस इन मैकेनिक्स’ था। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर, नई दिल्ली के निदेशक, अविनाश चंद्र पांडे थे। इस अवसर पर प्रेसिडेंट एमयूजे, प्रोफेसर जी.के. प्रभु भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में 7 प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय वक्ता और 15 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय वक्ता विशेष रुप से शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस में देश और विदेश के 250 से अधिक डेलिगेट्स ने भाग लिया और 15 टेक्निकल सेशंस के दौरान 61 पेपर्स प्रस्तुत किए गए। इसमें मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी, एनजे; जोहान्सबर्ग विश्वविद्यालय; गबकिन रशियन स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ऑयल एंड गैस, मॉस्को; आईआईटी; एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संगठनों सहित अन्य कई स्टेट विश्वविद्यालयों से स्पीकर्स शामिल हुए।

कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य शोधकर्ताओं के रिसर्च कार्य को साझा करना और मैकेनिक्स ऑफ फ्लुइड, गैस एवं सॉलिड, बायोफ्लुइड्स, रियोलॉजी, हीट एवं मास ट्रांसफर, कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनेमिक्स (सीएफडी), मॉडलिंग इन कॉन्टिनम मैकेनिक्स और संबंधित क्षेत्रों के रिसर्च में नए आयामों की खोज करना था।।

उद्घाटन समारोह में प्रो प्रेसिडेंट प्रो. एन एन शर्मा, डीन एफओएस प्रो. अनूप मुखोपाध्याय, निदेशक एफओएस ललिता लेदवानी, सदस्य सचिव आईएपीएस प्रो. पी एन पाण्डे, आईएपीएस के कार्यकारी परिषद सदस्य प्रो. एम शर्मा और गणित एवं सांख्यिकी विभाग की प्रमुख प्रो. कल्पना शर्मा ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस की सह संयोजक डॉ. रुचिका मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

समापन समारोह के दौरान, कॉन्फ्रेंस की संक्षिप्त रिपोर्ट आईसीएएम-2020 की संयोजक डॉ. कल्पना शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई थी। कॉन्फ्रेंस को लेकर कुछ डेलिगेट्स ने अपने अनुभव साझा किए। कॉन्फ्रेंस के सह-संयोजक डॉ. आलोक भार्गव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ।