जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

प्रतापगढ़। जिला स्तरीय जनसुनवाई आज शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जनसुनवाई कक्ष में जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने प्राथमिकता के साथ आमजन की जनसमस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में छोटीसादड़ी के बसेड़ी कुंडाल निवासी जगदीशचंद्र मीणा के नाड़ी पर अतिक्रमण हटाने व अमलावद निवासी शत्रुघ्न दमामी ने प्रधानमंत्री आवास राशि को जारी करवाने सहित विभिन्न जनसमस्याओं को जिला कलक्टर ने सुनी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने वीसी से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण, दैनिक जनसुनवाई व समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर आवश्यक करवाई कर रिपोर्ट समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण किसी भी विभाग स्तर पर लंबित ना हो प्रार्थी को संतोषप्रद जवाब भिजवाकर जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई से पूर्व उन्होंने सर्तकता समिति के प्रकरणों की भी समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने रीट परीक्षा को लेकर टेबल पर मास्क रखने, पर्याप्त मात्रा में जाप्ता लगाने व परीक्षा केंद्रों पर सेनीटाइज सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जनसुनवाई कक्ष में उपवन संरक्षक सुनील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखंड अधिकारी योगेशसिंह देवल, तहसीलदार सुंदरलाल कटारा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक स्तर पर जनसुनवाई कक्ष से वीसी से जुड़े रहे।

यह भी पढ़े-डूंगरपुर शहर के मुख्य मार्गों के किनारे पर लगेंगे 2 हजार से अधिक पौधे