राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का हुआ आयोजन

धौलपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तौमर की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन जिला कलक्ट्रेट में किया गया।

बैठक में उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों के पंजीयन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले पात्रा व्यक्तियों का आवेदन के साथ मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से लिया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक, मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वैलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन कर सत्यापन 13 एवं 20 नवम्बर शनिवार को, राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करने की विशेष तिथि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष अभियान के तहत 14 एवं 21 नवम्बर, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसम्बर सोमवार तक तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा।

बैठक में मतदाता सूची का प्रारूप राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया गया। इस अवसर पर होतम सिंह, कांग्रेस के प्रवक्ता धनेश जैन, महामंत्री बीजेपी सत्येन्द्र परमार, जिला अध्यक्ष बसपा किशन सिंह अजानिया सहित विभिन्न मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-प्रशासन शहरों एवं गांव के संग अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित