कैंसर जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन जल्द पहचान होने से मिलेगी नई राह

पूरे विश्व में 4 फरवरी – विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस के उपलक्ष में फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) वीमेन विंग, मेडीलाइव होम हेल्थ केयर एवं ब्लेस ऑफ़ क्रिएटर सोसाइटी के संयुक्त पहल से वर्ल्ड कैंसर डे के दिन कैंसर व्याख्यान का कार्यक्रम शैल्बी हॉस्पिटल के साथ मिलकर महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम, अग्रवाल कॉलेज कैंपस में किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत फोर्टी वीमेन विंग कि उपाध्यक्ष ललिता कुच्छल ने सबका स्वागत करके की।

फोर्टी के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल व सचिव पंकज गुप्ता ने बताया की जिस तरह से कैंसर बीमारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है हमारी एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है की हम शैल्बी हॉस्पिटल के साथ मिल कर पूरे वर्ष कैंसर कैंप एवं राजस्थान के विभिन्न देशों में शैल्बी के डॉक्टरों के साथ कैंसर कि जल्द पहचान पे काम करेंगे। इस कार्यक्रम में फोर्टी, ब्लेस ऑफ़ क्रिएटर सोसाइटी, मेडीलाइव होम हेल्थ केयर एवम् शैल्बी हॉस्पिटल ने पूरे वर्ष कैंसर प्रिवेंशन पे काम करने का पोस्टर भी लॉन्च किया। कार्यक्रम में शैल्बी हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ एवम् मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ जितेंद्र पहलाजानी ने कैंसर के कारण व कैसे कैंसर कि जल्द पहचान कर इसका समय से इलाज कर सकते है इस पर विस्तृत जानकारी दी।

इसमें डॉ जितेंद्र पहलाजानी ने कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि कैंसर एक जटिल बीमारी है इसके होने से बचने के लिए हमें एक स्वस्थ आहार एवं स्वास्थ्यवर्धक जीवन शैली का पालन करना चाहिए। हमें इस बीमारी को समय रहते पता लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गाइडलाइंस के अनुसार कुछ प्रिवेंटिव कैंसर को स्क्रीनिंग द्वारा जल्दी डायग्नोस कर उन्हें पूर्णतया ठीक किया जा सकता है। जैसे कि स्त्रियों में स्तन कैंसर, गर्भनाल के मुंह का कैंसर, आंतों का कैंसर, पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर, आंतों का कैंसर वगैरह। डॉ जितेंद्र ने साथ में यह भी बताया कि हमें शरीर में कुछ लक्षण जैसे कि शरीर में कोई रक्त स्त्राव होना, छालों का बार बार होना व लंबे समय तक रहना, अचानक से वजन कम होना जैसे अगर लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सीनियर डायटिशियन नेहा भाटिया ने बताया कि कैंसर से बचने के लिए हमें उपयुक्त मात्रा में संतुलित आहार जिसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन, संतुलित मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, कम मात्रा में वसा युक्त भोजन का उपयोग करना चाहिए|

यह भी पढ़े: बर से बिलाड़ा तक नई रेल लाइन शुरू की जाए-सांसद दीयाकुमारी

हमारे भोजन में 400-500 ग्राम फ्रूट्स एवं हरी सब्जी खानी चाहिए उपयुक्त सेहत के लिए स्वस्थ आहार के साथ प्रत्येक व्यक्ति को व्यायाम करना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को दिन में 35 से 40 मिनट व्यायाम करना चाहिए। फोर्टी वीमेन विंग कि सदस्याएं साथ ही मेडीलाइव होम हेल्थ केयर के चेयरमैन अजित सोनी, वोटफा कि सदस्याएं एवम् शैल्बी चिकित्सालय के सीएओ अनुभव सुखवानी भी मौजूद रहे।