ग्रामीण सहभागीता मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन

सुनेल। सुनेल पंचायत समिति की ग्रांम पंचायत दूबलिया के कनिष्ठ लिपिक शिवम पाटीदार ने बताया की राजीव गांधी सेवा केंद्र मे स्वच्छ भारत अभियान ठोस तरल कचरा प्रबंधन अभियान के अन्तर्गत विकास अधिकारी हनुमान मीणा की अध्यक्षता मे ग्रामीण सहभागीता मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमे सभी ग्रामीण कोविड -19 के नियमो की पालना करते हुए एकत्रित हुए,विकास आधिकारी द्वारा अभिय़ान के अन्तर्गत समजाइस की गयी। साथ ही विकास अधिकारी हनुमाँन  मीणा व ब्लाक स्वच्छता प्रभारी दीपक नागर व ग्रांम पंचायत टीम ने ग्रांम दूबलिया मे मारूंमखेड़ी मे भ्रमण कर ठोस तरल कचरा प्रबंधन के बारे मे बताया व गांव की हर गली व मोहल्ले की मुख्य समस्या कौ फोटो मय नोट किया गया ।

वही अग्रिम दिवस मे  सहायक अभियंता डा .ब्रजपाल सिह की मौजूदगी मे ग्रामीणो के सहयोग से ग्रांम दूबलिया का  पीआरए तय्यार किया गया जिसे रंगोलियो से अलग अलग कलर से सजाया गया उसमे ग्राम के सभी स्थानो कौ दर्शाया गया साथ ही गांव की समस्याओ के बारे मे भी कलर द्वारा किया गया सहायक अभियंता डा.ब्रजपाल सिह, स्वच्छता प्रभारी दीपक नागर, सरपंच रामगोपाल दांगी, कनिष्ठ लिपिक शिवम पाटीदार, आदी के द्वारा अभियान की जानकारी दी गयी व ग्राम हनोतिया औऱ आजमपुर का भ्रमण एसएलआरएम अभियान के अन्तर्गत किया गया।