विद्यार्थियों के लिए ओरिएनटेशन प्रोग्राम का आयोजन

जयपुर। मोशन एजुकेशन में बुधवार को प्री-इंजीनियरिंंग और प्री-मेडिकल के नए बैच के विद्यार्थियों के लिए ओरिएनटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह में छात्रों को कोचिंग के नियमों की जानकारी दी गई, कॉम्पिटिटिव परीक्षाओ के बारे में जानकारी देनेे के साथ साथ उनके पात्रता मापदंडो का भी परिचय दिया गया। काफी समय से स्टूडेंट्स व पैरेंट्स कोटा में ऑफलाइन क्लासेज प्रारंभ करने की मांग कर रहे थे।

अब जबकि ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो चुकी है तो विद्यार्थियों न े भी कोटा से पढक़र अपने सपनो को सच करने का ठान लिया है। मोशन एजुकेशन द्वारा छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा क े लिए सरकार की ओर से जारी एसओपी को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए है। सोशल डिस्टैन्सिंग को ध्यान में रखा जा रहा है। साथ ही मास्क पहनने एवं सेनेटाइजेेशन सहित अन्य नियमों की पालना भी गंभीरता से करवाई जा रही है।

मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय ने कहा कि टीचर को एक स्ट ूडेंट की तरह होना चाहिए, जो अपन के जीवन में हमेशा नया सीखता रहे। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए प्रेरणादायी किस्से सुनाये जिससे की बच्चो का आत्मविश्वास बढ़े और वह सब अपने लक्ष्य को लेकर और भी दृढ़ निश्चित हो जाये और बताया की शुरुआती समय छात्रों के लिए चुनौती भरा होता हैं लेकिन आत्मविश्वास उन्हें हर मोड़ पर आगे बढऩे का हौसला देता है। इस सत्र में मोशन के सह निदेशक अमित वर्मा और राम रतन द्विवेदी के साथ साथ सीनियर फैकल्टी भी उपस्थित थे।