इस हाल में हैं ओसामा बिन लादेन की 5 पत्नियां और 25 बच्चे

ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

नई दिल्ली। यह तो आपको याद होगा कि ओसामा ने अमेरिका के टे्रड सेंटर पर हमला कर पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था, लेकिन अमेरिका ने भी दस साल के बाद ओसामा को आखिरकार मार गिराया था। जैसा कि बताया जाता रहा है कि पांच पत्नियां थी और 25 बच्चे थे। आज वे कहां हैं और किस हाल में आज हम आपको बताएंगे।

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की अमेरिकी हमले में मौत के कई साल बीत चुके हैं। ओसामा बिन लादेन के बेटे उमर बिन लादेन ने अपने पिता के बारे में कई राज खोले हैं। अफगानिस्?तान की कुख्?यात तोरा बोरा की पहाड़?ियों में बचपन बिताने वाले उमर ने खुलासा किया है कि ओसामा उन्?हें भी आतंकी बनाना चाहता था। ओसामा ने उमर को एके-47 राइफल चलाना भी सीखाया था। उमर ने यह भी बताया कि उसका पिता बहुत क्रूर था और उसने मेरे कुत्ते पर रासायनिक हथियार से हमला किया था।

सऊदी अरब के रियाद में पैदा हुआ लादेन

ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

दरअसल, आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का 10 मार्च 1957 को सऊदी अरब के रियाद में जन्म हुआ था। लादेन ने ही आतंकी संगठन अलकायदा का गठन किया था। वह अमेरिका पर 9 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले का भी मास्टरमाइंड था।

लादेन ने की पांच शादियां

बताया जाता है कि ओसामा बिन लादेन ने पांच शादियां की थी और उसके 24 बच्चे थे। अमेरिकी पत्रकार पीटर बर्गन ने अपनी किताब में लादेन के परिवार के बारे में भी जिक्र किया है। लादेन ने पहली शादी 17 साल की उम्र में अपनी चचेरी बहन से की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लादेन ने नजवा घनेम, खादिजा शरीफ, खैरिया सेबर, सिहम सबर, अमला अल सदाह से शादी की थी।

दो पत्नियों ने लिया था तलाक

हालांकि, ओसामा बिन लादेन ने अपनी दो पत्नियों से तलाक ले लिया था और बाकी तीन पत्नियों के साथ लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में स्थित घर में रहा था, जहां अमेरिका ने उसे मार गिराया था। बता दें कि जब अमेरिकी सेना उसे मारने के लिए एबटाबाद पहुंची थी तो लादेन की चौथी पत्नी अमाल अपने 6 बच्चों के साथ वहां मौजूद थी। इसके अलावा लादेन की दूसरी बीवी खैरियाह और तीसरी बीवी सेहम और बेटा खालिद भी मकान में मौजूद था।

हमजा ने संभाली अलकायदा की गद्दी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 में जब लादेन मारा गया था तो उसकी पत्नियों की उम्र लगभग 28 से 62 साल के बीच थी। इसके अलावा उसके बच्चों की उम्र लगभग तीन से 35 साल के बीच थी। बता दें कि 24 बच्चों में लादेन की 9 लड़कियां भी थी। हालांकि, 2011 में लादेन की मौत के बाद हमजा ने अलकायदा की गद्दी संभाल ली थी। लादेन का बेटा हमजा तीसरी पत्नी से था।

पत्नी और बच्चों का क्या हुआ

  • बता दें कि जब ओसामा बिन लादेन मारा गया था तो उसके साथ रह रहीं तीन पत्नियों को उसकी मृत्यु के एक साल बाद पाकिस्तान में कैद कर दिया गया था।
  • इसके अलावा लादेन की एक पत्नी और सात बच्चों को एक दशक तक ईरान में हिरासत में रखा गया था।
  • ओसामा बिन लादेन के बेटे उमर ने अपने पिता की विचारधारा से खुद को अलग कर लिया था और साल 2006 में उसने एक ब्रिटिश महिला से शादी की थी।
  • आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए अमेरिकी अभियान में ओसामा का बेटा और अलकायदा आतंकी हमजा बिन लादेन मारा जा चुका है। उस पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया गया था।
  • ओसामा बिन लादेन का परिवार

पत्नियां- नजवा घनेम, खादिजा शरीफ, खैरिया सेबर, सिहम सबर, अमला अल सदाह

बेटे- हमजा बिन लादेन, उमर, खालिद, साद, अबदुल्लाह बिन लादेन

बेटियां- मरियम, सुमाया, साफिया, खैरियाह बिन लादेन

यह भी पढ़ें : सूडान में फंसे राजस्थानियों के लिए कोटा के भानु बने मददगार