ओटीटी प्लेटफार्म गलत नहीं, इसके लिए खुद को तैयार करने की जरूरत

  • फोर्टी वुमन विंग के लाईफ स्किल सेशन में रूबरू हुए सेलिब्रिटी अविनाश कल्ला, कार्तिक बाजोरिया व श्रद्धा चौधरी

जयपुर। एंटरटेनमेंट के बदलते दौर में इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज का दौर चल रहा है। सिनेमा के इस बदले हुए प्रारूप ने अब व्यूअर्स में अपनी खासा पहचान बना ली है। कुछ वेब सीरीज में ऑब्जेक्शनेबल कंटेंट भी दिखाया जा रहा है। आज अधिकतर पेरेंट्स की यही शिकायत है कि हम बच्चों को बदलते दौर के कंटेंट और ओटीटी प्लेटफॉर्म से कैसे दूर रखें। ऐसा नहीं है की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा सारा कंटेंट ही बच्चों के लिए ठीक नहीं। हमें बच्चों को और खुद को इसके लिए तैयार करना होगा, बच्चों के सवालों के जवाब भी देने होंगे। सिनेमा के बदलते दौर में बच्चों को ओटीटी प्लेटफॉर्म से दूर रखना उनके साथ बेईमानी होगी।

यह कहना है अविनाश कल्ला का, फोर्टी वुमन विंग की ओर से आयोजित लेट्स टॉक सीरीज में मेंबर से रूबरू होते हुए कुछ इस तरह उन्होंने अपने विचार रखे। कार्यक्रम प्रेसिडेंट नेहा गुप्ता और वाइस प्रेसिडेंट डॉ सुनीता शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सेशन के प्रारंभ में फोर्टी वीमेन विंग कार्यकारिणी सदस्य कारविका रानीवाला ने उपस्थित सभी चीफ गेस्ट स्पीकर्स का वेलकम करते हुए उनके बारे में उपस्थित सभी सदस्यों से को अवगत करवाया। ततपश्चात डॉ. सुनीता ने सेशन को आगे बढ़ते हुए स्वयं का उदाहरण देते हुए सभी को अवगत कराया कि किस प्रकार से लेटस टॉक का आयोजन किया गया और सभी के सहयोग से अभी तक 20 से भी अधिक सेशन सम्पन्न हो चुके है।

फाउंडर ऑफ टॉक जर्निलिज्म अवनीश जी ने बताया ओटीटी प्लेटफॉर्म ओवर–द–टॉप प्लेटफॉर्म हैं, जोकि इन्टरनेट के माध्यम से वीडियो या अन्य मीडिया से संबंधित कंटेंट को प्रदर्शित करता है। यह एक तरह के एप्प होते हैं जिसमें ये टेलीविज़न कंटेंट एवं फ़िल्में दिखाई जाती हैं। इसके लिए ग्राहकों को इन ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होता हैं और फिर उसमें वे जिस कंटेंट को देखना चाहते हैं वह देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता सबसे पहले अमेरिका में बढ़ी थी, इसके बाद यह धीरे – धीरे सभी जगह फ़ैल गई हैं। और आने वाले कुछ समय में इसका बहुत ज्यादा उपयोग होने लगेगा। इसका उपयोग मुख्य रूप से वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म्स, ऑडियो स्ट्रीमिंग, ओटीटी डिवाइसेस, वोइसआईपी कॉल, एवं कम्युनिकेशन चैनल मैसेजिंग आदि के लिए किया जाता है इसके हार्मफुल इफ़ेक्ट भी होते है और फायदे भी इसको मैनेज किया जा सकता है। डायरेक्टर व राइटर इन टेलीविजन व फ़िल्म इंडस्ट्री इन मुम्बई कार्तिक बाजोरिया ने बतलाया ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विसेज 3 प्रकार की होती हैं।

ट्रांसक्शनल वीडियो ऑन डिमांड (टीवीओडी): ओटीटी प्लेटफॉर्म की इस टीवीओडी सर्विस में यह सुविधा दी जाती हैं कि यदि ग्राहक अपने किसी पंसदीदा टेलीविज़न शो या फिल्म को एक बार देखना चाहते हैं, तो इसके जरिये वे किराए पर ये देख सकते हैं, या इसे खरीदा भी जा सकता है। उदहारण के लिए एप्पल आईट्यून्स आदि। सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (एसवीओडी): यदि ग्राहक वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो उन्हें इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है, और सब्सक्रिप्शन के लिए उन्हें कुछ भुगतान करने की आवश्यकता होती हैं. बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिसमें ग्राहक ओरिजिनल कंटेंट देख सकते हैं। उदहारण के लिए नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम आदि।

एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड (एवीओडी):- इस ओटीटी सर्विस में विज्ञापन मौजूद होते हैं। इसमें ग्राहक मुफ्त में कंटेंट देख सकते हैं, लेकिन ये कंटेंट देखने के साथ ही उन्हें बीच – बीच में एड्स भी देखने पड़ते हैं जोकि कोई भी वीडियो एड्स हो सकते हैं। पी. एच. डी. इन ह्यूमन रिसोर्स व टीचर श्रद्धा चौधरी ने बतलाया ओ. टी.टी. प्लेटफॉर्म के फायदे होने के साथ साथ नुकसान भी होते है, के बार रिक्वेस्ट पर टेलीविजन और फिल्म कंटेंट इंटरनेट (Internet) पर उपलब्ध होने वाले ओटीटी (Over-The-Top) प्लेटफॉर्म पर गाली गलौच वाली वेब सीरीज पर रोक लग सकती है। ऐसा केंद्र सरकार के एक फैसले से संभव हो सकेगा। सरकार ने दरअसल, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेट को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के निगरानी के दायरे में ला दिया है। भारत में करीब डेढ़ साल पहले सिर्फ 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) थे, जो अब करीब दोगुने हो चुके है।

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड दिया, रूट को पीछे छोड़ा

आयोजित सेशन में सचिव अलका एम.अग्रवाल, सँयुक्त सचिव डॉ. पूनम मदान, उपाध्यक्ष पायल चौधरी, डॉ. पूजा अग्रवाल, नीलम मित्तल, सुबुही अख्तर, सीए दीपिका अग्रवाल, हेमा हरचंदानी, कार्यकारिणी सदस्य अदिति आर खण्डेलवाल, मोना अग्रवाल, प्रियांशी केडिया, स्वेतिका कपूर, सदस्य राखी चौधरी, संगीता अग्रवाल, मेघा जैन, आरती दुबे, मेघा गुप्ता, स्वाति मिर्धा, संगीता चौधरी, सपना गर्ग, कीर्ति व अन्य सदस्याएं उपस्थित थी।