महावीर जयंती के दिन आयोजित रीट परीक्षा की तिथि में परिवर्तन को लेकर जैन समाज में आक्रोश

जोधपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति व सकल जैन समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को भगवान महावीर जयंती के दिन आयोजित रीट परीक्षा में परिवर्तन की मांग को लेकर धरना दिया गया तथा एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर द्वितीय मुकेश कुमार कल्ला को सौंपा।

समिति अध्यक्ष शरद सुराणा व सचिव मीतेश जैन ने बताया कि 25 अप्रैल, 2021 को महावीर जयंती मनाई जाएगी तथा इसी दिन रीट परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें जैन समाज के भी कई परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है तथा जैन समाज के संबंधित स्थानों को परीक्षा केंद्र के रूप में सम्मिलित किया जा रहा है। जबकि महावीर जयंती को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित है।

धरने को मिट्ठुूलाल डागा, अतुल भंसाली, प्रसन्नचंद मेहता, अमित धारीवाल, अमित सिंघवी, प्रवीण कुंभट, अर्चना छाजेड, मोहन बोहरा, सोहन मेहता, श्रवण दुग्गड, जगदीश गांधी, राजेश शाह, विवेक भंसाली, चंद्रेशराज लोढा, मनीष खाटेड व कानराज मोहनोत ने संबोधित किया।

समिति प्रवक्ता प्रवीण सुराणा ने बताया कि धरने में श्री दिगंबरं जैन पंचायत, तेरापंथी सभा, जैन रत्न युवक परिषद, बाडमेर जैन नवयुवक मण्डल, वर्द्धमान नवयुवक मंडल, भैरूबाग पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ, जैन सस्कार मंच, आरजेएमओ, ओसवाल समाज यूआईटी क्षेत्र संस्था, जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक महासंघ, मरूधर केसरी मित्र मंडल, जैन युवा संघ, श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, जयमल जैन श्रावक संघ, तेरापंथ युवक परिषद, रक्तदान सेवा समिति, वीर प्रभु मंडल, भारतीय जैन संगठना, भसाली समाज, दादा श्री जिनचंद्रसूरि ट्रस्ट बिलाडा, चिंतामणी पार्श्व मंडल, जैन गौरव समिति, आदेश्वर युवा मंडल, गुलाबनगर जैन नवयुवक संघ, श्री खरतरगच्छ महिला मंडल, सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, तरूण कटारिया, आलोक चौरडिया, वीरेंद्र कुमार सिंघवी, प्रकाश मेहता, धनराज विनायकिया, मुकेश गोदावत, अमृतराज गोलिया, मनोज जैन, नवीन मोहनोत, धनपाल मेहता, सुनिल कुमार बैद, शेखर जैन, ज्ञानचंद हीरण, प्रशांत बाफना, पुरूषोतम मालू, नरेश बागरेचा, महावीर जांगडा, शकुंतला मेहता, माणकराज ललवाणी, सुरेंश कांकरिया, पारसराज पोरवाल, महेंद्र सुराणा, दीपचंद टाटिया, अनिल सिंघवी, संजय मेहता, आभेष डागा, राजेश भंडारी, अभिनंदन कोचर, दिनेश बालड, मुकेश मूथा, महिपाल जैन, अक्षय जैन, पुखराज जैन, चंदन बागरेचा, अशोक कुमार छाजेड, सहित बडी संख्या में जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: फुलेरा में 42.65 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

कार्यक्रम संयोजक तरूण कटारिया, प्रशांत बाफना व अमित धारीवाल ने बताया कि आगामी 17 फरवरी को संपूर्ण राजस्थान में जैन समाज के लोग एक समय, एक दिन, एक साथ प्रातः 11 से 3 बजे तक सोशियल मिडिया ट्वीटर ट्रेंड के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री आदि को हैशटैग करते हुए प्रतिकात्मक विरोध दर्ज करवाया जाएगा।

अंत में समिति अध्यक्ष शरद सुराणा ने आभार ज्ञापित किया एवं संचालन मीतेश जैन ने किया।