किडनी डैमेज कर सकता है शराब-सिगरेट की ओवरडोज

शराब-सिगरेट
शराब-सिगरेट

सर्दियों में शराब और सिगरेट का सेवन आम बात है। डॉक्टरों के अनुसार सर्दियों में शराब और सिगरेट का सेवन लोग ज्यादा करने लगते हैं। चूंकि उनका मानना होता है कि शराब और सिगरेट के सेवन से उनकी बॉडी गर्म रहती है। ऐसे में लोग अधिक मात्रा में शराब और सिगरेट का सेवन करने लगते हैं। लेकिन यह आपको दिमागी मरीज बना रहा है। इन दोनों का ओवरडोज आपको धीरे-धीरे बीमार कर रहा है। इन दोनों चीजों की ओवरडोज से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यहां कुछ समस्याएं हैं जो सर्दियों में शराब और सिगरेट के ओवरडोज से हो सकती हैं।

शराब के ओवरडोज से होने वाली समस्याएं

शराब
शराब

1. दिमाग में बढ़ रही समस्या: शराब के ओवरडोज से दिमागी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि भूलने, सोचने में परेशानी, और मूड स्विंग। बहुत ज्यादा शराब पीना आपके दिमाग पर बुरी तरह प्रभाव डाल रहा है।
2. दिल हो रहा बीमार: शराब के ओवरडोज से आपका दिल बीमार हो रहा है। लगातार ओवरडोज करते हुए शराब पीना आपकी हार्ट बीट को बढ़ा रहा है। वहीं रक्तचाप भी बढ़ रहा है। बहुत ज्यादा शराब पीना आपके दिल को कमजोर कर रहा है।
3. कभी भी लिवर हो सकता है डैमेज : शराब के ओवरडोज से (्यद्बस्रठ्ठद्ग4 स्नड्डद्बद्यह्वह्म्द्ग) लिवर समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि लिवर की क्षति, लिवर रोग, और लिवर कैंसर। शराब की ओवरडोज आपके लीवर को कभी भी डेमेज कर सकती है। ऐसे में शराब के सेवन से खुद को दूर रखें।

सिगरेट के ओवरडोज से होने वाले नुकसान

1. फेफड़ों की समस्याएं: सिगरेट (ष्द्बद्दड्डह्म्द्गह्लह्लद्ग श1द्गह्म्स्रशह्यद्ग) के ओवरडोज से फेफड़ों की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि फेफड़ों का कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, और सांस लेने में परेशानी। सिगरेट का धुआं आपके लिए तो है ही खतरनाक यही धुआं आपके घर में आपके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को बीमार कर रहा है।
2. मुंह और गले की समस्याएं: सिगरेट के ओवरडोज से मुंह और गले की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, और मुंह और गले की बीमारी। सिगरेट पीने वालों को गले के कैंसर की बहुत ज्यादा संभावना बनी रहती है।
3. हो सकती है स्किन प्रॉब्लम: सिगरेट के ओवरडोज से त्वचा की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि त्वचा का कैंसर, त्वचा की बीमारी, और त्वचा की झुर्रियां।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सर्दी जारी, कई इलाकों में बारिश का अनुमान