
बेटे की सगाई में आए लिफाफों की राशि से भी ऑक्सीजन जुटाएंगे प्रेम भंडारी
प्रवासियों ने जोधपुर भेजी 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद
जोधपुर/जयपुर/न्यूयॉर्क। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारत में लाखों की संख्या में पॉजिटिव सामने आ रहे हैं ओर हजारों लोगों की मौत हो रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने महामारी से मुकाबला मुश्किल कर दिया है। ऐसे में राजस्थान में इसका बड़ा असर देखा जा रहा है। इन हालातों में अपनी माटी का कर्ज चुकाने प्रवासी राजस्थानी भी आगे आये हैं। अमेरिका में रह रहे राजस्थान, जोधपुर के प्रवासी प्रेम भंडारी सहित राजस्थानियों ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने अपने शहर के लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाते हुए जोधपुर के लोगों के लिए ऑक्सीजन जुटाने के लिए अनूठी पहल की है। दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले जयपुर फुट के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने अपने बेटे की सगाई में उपहार स्वरूप में मिले लिफाफों की राशि और अन्य राजस्थानियों की मदद से 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदकर एक अनूठी मिसाल पेश की है। यह कंसंट्रेटर अब जोधपुर वासियों के लिए ऑक्सीजन की कमी पूर्ति करेंगे।
इस तरह जुटाई 150 कंसंट्रेटर की राशि
जयपुर फुट के यूएस चेयरमैन प्रेम भंडारी के पुत्र सिद्धार्थ भंडारी के सगाई समारोह में उपहार स्वरूप आए लिफाफों से मिली राशि से 25 कंसंट्रेटर ऑक्सीजन जुटाए हैं। उनकी इस पहल ने सगाई का समां ही बदल दिया। उनकी इस शानदार पहल से प्रेरित होकर राजस्थान फाउंडेशन यूएस चैप्टर के प्रमुख केके मेहता ने भी 50 कंसंट्रेटर देने की घोषणा कर दी। सगाई समारोह में मौजूद निखिल मेहता ओर उनके नाना कनकराज गोलिया ने 50 और जोधपुर से ताल्लुक रखने वाले ओपी चौधरी ने भी 25 कंसंट्रेटर की राशि अपनी और से देने की घोषणा की। इस तरह देखते ही देखते 150 कंसंट्रेटर की राशि जमा हो गई।
रूस से लिये गयेे कंसंट्रेटर, इनकी मिली मदद
इस पहल के मुख्य सूत्रधार प्रेम भंडारी ने अच्छे से अच्छे कंसंट्रेटर मंगवाने के लिए भारतीय दूतावास से मदद मांगी। दूतावास की मदद से रूस की एक कंपनी से करार किया गया। इस करार के बाद 50 कंसंट्रेटर तो भारत के लिए रवाना कर दिये गये हैं। जल्द ही जोधपुर पहुंच जायेंगे। इस पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला, संयुक्त सचिव संदीप चक्रवर्ती और उज्बेकिस्तान में राजदूत मनीष प्रभात और अदिति वलुज ने काफी मदद की।
वडेर चेरिटेबल ट्रस्ट को मिला जिम्मा
जोधपुर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए वडेर चेरिटेबल ट्रस्ट मदद करेगी। जरुरतमंद लोगों के लिए उनके परिजन संस्था से सम्पर्क कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कर सकेंगे।
अमेरिका और भारत की यह जानी मानी हस्तियां पहुंची सगाई समारोह में
प्रेम भंडारी ने बताया कि बेटे की सगाई की खुशी तो हमें बहुत थी, लेकिन इस पुण्य के काम ने हमारी खुशी में चार चांद लगा दिये। इस काम में और लोगों का साथ मिला मंजिल और आसान हो गई। समारोह में यूनाइटेट नेशनल में भारतीय राजदूत टी.एस. त्रिमूर्ति, काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया रणधीर जैसवाल, डिप्टी काउंसलि जनरल शत्रुघ्रन सिन्हा, अमेरिका में एयर इंडिया के आर एम फाइनेंस कमल राउल, होमलैंड सिक्योरिटी के वरिष्ठ अधिकारी दीप चौपड़ा, सपना चौपड़ा, विलास सावरगोकर, न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन जार्ज स्टेंडनली और पिछले साल इटली से एयरइंडिया का प्लेन उड़ाकार लाने वाली पहली महिला कमांडर स्वाति रावल , एफआईए के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार, मीडिया हाउस के राजीव बामरी, कमलेश मेहता और प्रोफेसर सलूजा सहित राजस्थान फाउंडेशन अमेरिका चैप्टर के अध्यक्ष केके मेहता, प्रमुख परफ्यूम व्यवसायी कनक गोलिया, जौहरी अशोक संचेती, मनीष चड्ढा, राजेंद्र बाफना और अनिल लूणिया जैसी नामी हस्तियां शामिल हुई और इस पहल की जमकर प्रशंसा की।
राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्रर धीरज श्रीवास्तव ने की सराहना
राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्रर धीरज श्रीवास्तव ने प्रवासियों द्वारा अपनी मातृभूमि के लिये किये जा रहे सहयोग व हर संभव मदद की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भले ही अपने मातृभूमि से हजारों मील दूर रह रहे हों लेकिन, अपनी माटी और अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलते ओर अपने लोगों को तकलीफ में देखकर हमेशा उनका दुख बांटते आए और उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते आए हैं। दुनिया भर से राजस्थानी राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से प्रदेश की मदद के लिये आगे आ रहे है।
आगे आए और मददगार
प्रेम भंडारी ने बताया कि इस पहल की खबर जैसे ही अन्य प्रवासी राजस्थानियों को लगी तो उन्होंने भी मदद के लिए सम्पर्क किया है। मेरे पास लगातार मदद के लिए फोन कॉल्स आ रहे हैं और अब भी तकरीबन 200 से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद करने के लिए कह चुके हैं।
जोधपुर में लगातार आ रही है प्रवासियों की मदद
जोधपुर एम्स के डारेक्टर संजीव मिश्रा ने बताया की जोधपुर एम्स को हाल में ही यूएई अबू धाबी से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर , 50 BiBAP मशीनें+ ट्रॉली , 94500 मास्क , 5400 coveralls , 4500 गाउन , 10000 चश्मे प्राप्त हुए है जो एम्स जोधपुर ने कोरोना मरीजों के लिए काम में लेने शुरू कर दिए है.
क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
आपको बता दे कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक चिकित्सा उपकरण है। आसपास के परिवेश से ऑक्सीजन जमा करता है। देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इन उपकरणों की मांग तेजी से बढ़ी है। हाल ही में सरकार ने निजी इस्तेमाल के लिए पोस्?ट या कूरियर के जरिए ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीदे गए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स के इम्पोर्ट की अनुमति दे दी है। सरकार ने देश में कोविड19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है।