चिदंबरम फिर मुश्किल में, ईडी ने फिर की पूछताछ

नई दिल्ली। ईएनएक्स मीडिया घूसखोरी मामले में 105 दिन तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम फिर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए कार्यकाल के दौरान एयर इंडिया के लिए एयरबस और बोइंग विमान खरीद में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता और इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिदंबरम से शुक्रवार को तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की है।