दैनिक जलतेदीप और माणक को दुबई में मिला महाराणा अवार्ड

दुबई। दैनिक जलतेदीप और राजस्थानी मासिक माणक को महाराणा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मारवाडी युवा मंच और राजस्थान फाउंडेशन की ओर से न्यूज और मीडिया कैटेगरी में यह अवार्ड दिया गया।

श्री पदम मेहता प्रधान संपादक, माणक पत्रिका और दैनिक जलतेदीप को महाराणा “अचीवर्स एंड फैसिलिटेटर्स” पुरस्कार मीडिया और न्यूज़ क्षेत्र में सबसे सामाजिक रूप से सक्रिय, इंटरैक्टिव मीडिया, समाचार समूह और एनआरआर को राजस्थान और उसके विकास से जोड़ने, उनके उल्लेखनीय कार्यो को प्रकाशित करने के साथ राजस्थानी और मारवाड़ी को समर्पित माटी रो संदेश पुस्तक के अग्रदूत बन दुनिया भर में राजस्थान समुदाय से जोड़ते के लिए दिया गया। दीपक मेहता और आशीष मेहता ने विशेष रूप से उपस्थित हो इस पुरस्कार को ग्रहण किया। 

धीरज श्रीवास्तव ने माणक के योगदान को बेमिसाल बताया वहीं राजीव अरोडा ने माणक अलंकरण की तरह ही इस अवार्ड को प्रतिष्ठित करने की बात कहीं। उपस्थित जन समुह ने राजस्थानी भाषा और अपने संस्कृति को आगे ले जाने का अनुठा कार्य करने के लिए माणक को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

दुबई में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 50 हस्तियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें राजस्थान और दुबई की प्रमुख हस्तियों को अलग अलग कैटेगरी में यह सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम में पदम मेहता जी द्वारा भेजा गया विडियो संदेश चला गया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मारवाड़ी युवा मंच और राजस्थान फाउंडेशन रो घणो घणो आभार के आप जलतेदीप अर माणक पत्रिका ने महाराणा अवार्ड रा इन प्रतिष्ठित सम्मान सूं सम्मानित कर रिया हो। मैं म्हारा बेटा दीपक अर आशीष ने दुबई भेज रियो हूँ आशा है आप सगळा माणक रे सागे राजस्थान री माटी री सौंधी महक सूं रूबरू हुओ ला। आप सगळां रो धन्यवाद अर कार्यक्रम सारू मोखली शुभकामनावां अर आशीष।’

माटी रौ  सन्देश की प्रकाशित प्रति दर्शायी 

कार्यक्रम में माणक पत्रिका के सहयोग से राजस्थान फाउंडेशन के न्यूजलैटर माटी रौ संदेश की प्रिंट प्रति मंच पर दर्शायी गई।  जिसके बारे में जानकारी देते हुए धीरज श्रीवास्तव ने दीपक मेहता, माणक और आरएफ टीम को इसे तैयार करने के लिए बधाई दी । तथा हर माह इसके डिजिटल ई लैटर प्रवासियों को भेजने तथा उनसे जुडे रहने की बात कहीं।