पाकिस्तान ने फिर दी धमकी, कहा- IPL 2020 के लिए नहीं देंगे एशिया कप वाला समय

एशिया कप, asia cup
एशिया कप, asia cup

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दूसरी बार इस बात की दलील दी है कि वे आइपीएल 2020 को आयोजित कराने के लिए एशिया कप के शेड्यूल के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। पहले पीसीबी के चेयरमैन और अब पीसीबी सीईओ वसीम खान ने कहा है कि पीसीबी उम्मीद कर रही है कि टी20 फॉर्मेट में Asia Cup 2020 सितंबर में दुबई में आयोजित हो सकता है, लेकिन इससे पहले कोरोना वायरस महामारी से निपटना होगा।

वसीम खान ने कहा है, हमारा रुख बिलकुल स्पष्ट है, एशिया कप सितंबर के लिए निर्धारित किया गया है और एकमात्र कारण यह नहीं होना चाहिए कि स्वास्थ्य सुरक्षा के मुद्दों को जारी रखा जाए। हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि आइपीएल को समायोजित करने के लिए एशिया कप को स्थानांतरित किया जाए।

टी20 एशिया कप 2020 सितंबर में

उन्होंने कहा है, मैंने सुना है कि एशिया कप को नवंबर दिसंबर में स्थानांतरित करने के लिए बातचीत चल रही है, लेकिन हमारे लिए यह संभव नहीं है। यदि आप एशिया कप को आगे बढ़ाते हैं तो आप एक सदस्य राष्ट्र के लिए रास्ता बना रहे हैं और यह सही नहीं है और यह हमारे समर्थन में नहीं होगा।

आइपीएल 2020 के लिए एशिया कप के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

वसीम खान ने कहा कि पाकिस्तान जि बावे की मेजबानी करेगा और फिर नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगा और इसलिए इस अवधि में एशियाई कप की मेजबानी उनके लिए कोई विकल्प नहीं है। वहीं, आइपीएल के 13वें सीजन को बीसीसीआइ ने अगले आदेश तक टाल दिया है, योंकि कोरोना वायरस महामारी ने भारत में अपने पैर पसार लिए हैं।

बीसीसीआइ ने इस बात का खुलासा तो नहीं किया है कि आइपीएल कब आयोजित किया जाएगा, लेकिन अधिकारियों ने ये जरूर कहा है कि हम इस साल आइपीएल को सितंबर-अ टूबर की विंडो में आयोजित करा सकते हैं। उधर, वसीम खान ने ये भी कहा है कि गुरुवार को हुई आइसीसी की मीटिंग में भी बीसीसीआइ के प्रतिनिधि ने आइपीएल की विंडो का जिक्र नहीं किया है।