पाकिस्तान ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 31 रन से हराया, बाबर-रिजवान के बीच 150 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी

वनडे सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद पाकिस्तान ने जोरदार वापसी करते हुए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 31 रन से हरा दिया। कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 150 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 232 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम लियाम लिविंगस्टोन के शानदार शतक (43 गेंद पर 103 रन) के बावजूद 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

बाबर ने 49 गेंदों पर 85 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के भी लगाए। वहीं, रिजवान ने 41 गेंदों पर 63 रनो की पारी खेली। उन्होंने आठ चौके और 1 छक्का लगाया। इन दोनों के अलावा फखर जमान ने 8 गेंदों में 26 और मोहम्मद हफीज ने 10 गेंदों में 24 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से टॉम करेन ने 47 रन देकर दो विकेट लिए और डेविड विली, शाकिब महमूद और लुईस ग्रेगरी ने एक-एक विकेट लिया।

पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को 1 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो को 11 रन पर आउट किया। बेयरस्टो और जेसन रॉय के बीच 36 रन की साझेदारी हुई। वहीं शादाब खान ने 4 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए और इमाद वसीम , हरीश राउफ और मोहम्मद हसनैन ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप : भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया